Gopal Snacks IPO की कमजोर लिस्टिंग; कंपनी के शेयर 12% डिस्काउंट पर लिस्ट, अनिल सिंघवी ने बताया आगे क्या करें
Gopal Snacks IPO: कंपनी के आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया और नतीजा ये रहा कि 11 मार्च को ये आईपीओ 10 गुना भरकर बंद हुआ. कंपनी के शेयर 12 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए हैं.
Gopal Snacks IPO: सेकेंडरी मार्केट में कंपनी के शेयर लिस्ट हो गए हैं. जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर मिले, उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है. कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 12 फीसदी और NSE पर 15.5 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए. गुजरात के राजकोट बेस्ट नमकीन बनाने वाली कंपनी Gopal Namkeen का आईपीओ 6 मार्च को खुला था और 11 मार्च तक यहां पैसा लगा सकते थे. आज (14 मार्च) कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को आगे की स्ट्रैटेजी बताई है. BSE पर 12.7% डिस्काउंट के साथ कंपनी के शेयर 350 पर लिस्ट हुए तो वहीं NSE पर 15.5% डिस्काउंट के साथ 351 पर लिस्ट हुए.
Gopal Snacks: निवेशक आगे क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों को आगे की स्ट्रैटेजी बताई है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार की हालत खराब होने की वजह से इस कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हो सकते हैं. ऐसे में जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में पैसा लगाया है, उन्हें 390 के भाव पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह है.
📍आज Gopal Snacks की लिस्टिंग, इश्यू प्राइस ₹401 प्रति शेयर
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2024
किस भाव पर होगी लिस्टिंग?
लिस्टिंग के बाद निवेशक क्या करें?
जानिए लिस्टिंग पर @AnilSinghvi_ की राय#StockMarket #IPOListing #investment #GopalSnacks #AnilSinghvi pic.twitter.com/BT82MH9liG
Gopal Snacks: क्या करती है कंपनी?
गोपाल स्नैक्स की शुरुआत साल 1999 में हुई, जोकि FMCG सेक्टर की कंपनी है. ये भारत और विदेशों में एथनिक और वेस्टर्न स्नैक्स समेत प्रोडक्ट्स तैयार करती है. एथनिक स्नैक्स में नमकीन और गाठिया बनाती है. साथ ही वेस्टर्न स्नैक्स जैसे वेफर और अन्य प्रोडक्ट्स तैयार करती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पापड़, बेसन, नूडल्स और सोन पापड़ी जैसे आइटम भी तैयार करती है. सितबंर, 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक अलग-अलग कैटेगरी में कुल 84 प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 523 लोकेशंस पर बिकते हैं.
Gopal Snacks IPO की डीटेल्स
- 6 से 11 मार्च तक खुला
- इश्यू प्राइस: 401 रुपए
- लॉट साइज : 37 शेयर
- इश्यू साइज: 650 करोड़ रुपए
- लिस्टिंग तारीख: 14 मार्च
10:08 AM IST