Upcoming IPO: होगी बंपर कमाई! 3 नवंबर को ये कंपनी ला रही आईपीओ, जानिए कब तक लगा सकते हैं पैसा
Upcoming IPO: अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market IPO) में पैसा लगाने के लिए एक सुनहरे मौके की तलाश कर रहे हैं तो एक कंपनी आने वाले समय में आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी का नाम है ग्लोबल हेल्थ.
Upcoming IPO: शेयर बाजार से कमाई करने का मौका आ गया है. शेयर बाजार में कई बार कंपनियों खुद को लिस्ट कराने के लिए आईपीओ लेकर आती हैं और इस दौरान कई करोड़ों रुपए शेयर बाजार से जुटाती हैं. आईपीओ को भी कमाई का एक शानदार मौका माना जाता है क्योंकि अगर आईपीओ की लिस्टिंग के दौरान अगर शेयर प्राइस बैंड से ज्यादा चढ़कर लिस्ट हुए तो निवेशकों के खाता मुनाफे से भर जाता है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market IPO) में पैसा लगाने के लिए एक सुनहरे मौके की तलाश कर रहे हैं तो एक कंपनी आने वाले समय में आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी का नाम है ग्लोबल हेल्थ. ये मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों को संचालित और मैनेज करती है. बता दें कि ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड 3 नवंबर को शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराने के लिए आईपीओ लेकर आने वाली है.
3-7 नवंबर के बीच लगा सकते हैं पैसा
ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड 3 नवंबर 2022 को शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आएगी और उसके बाद 7 नवंबर तक इस आईपीओ में निवेशकों को पैसा लगाने का मौका मिलेगा. यानी कि ये आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच खोला जाएगा.
कंपनी ने सेबी के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) जमा किया है, जिसके मुताबिक कंपनी इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपए की फ्रेश इक्विीट और 5.08 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल लेकर आने वाली है.
OFS के जरिए कौन शेयर करेगा जारी
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल के जरिए अनंत इन्वेस्टमेंट और सुनील सचदेवा (सुमन सचदेवा) के साथ मिलकर अपने शेयरों को जारी करेंगे. मौजूदा समय में अनंत इन्वेस्टमेंट 25.67 फीसदी हिस्सेदारी अपने साथ रखते हैं और सचदेवा 13.43 फीसदी हिस्सेदारी के मालिक हैं.
कंपनी क्यों ला रही है आईपीओ
बता दें कि कंपनी ने सेबी के पास जमा किए अपने पेपर्स के मुताबिक, कंपनी इस फ्रेश इश्यू के जरिए जो पैसा जुटाएगी उससे कर्ज चुकाएगी और कॉरपोरेट बिजनेस को भी पूरा करेगी. बता दें कि ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड को नरेश त्रेहान ने शुरू किया. ग्लोबल हेल्थ एक मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चेन है.
02:10 PM IST