Gala Precision IPO Listing: इस आईपीओ ने कराई मोटी कमाई, 42% ऊपर लिस्टिंग के बाद दौड़ा
Gala Precision Engineering IPO listing: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड ने अपने 168 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 503-529 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था. इसके मुकाबले में कंपनी के शेयर करीब 42% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
Gala Precision Engineering IPO listing: इंजीनियरिंग कंपनी Gala Precision Engineering का IPO (Initial Public Offering) की सोमवार को जबरदस्त लिस्टिंग हुई है. शेयर बाजार में कंपनी ने दमदार डेब्यू किया है. गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड ने अपने 168 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 503-529 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था. इसके मुकाबले में कंपनी के शेयर करीब 42% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
यह आईपीओ BSE पर 41.78% प्रीमियम के साथ 750 रुपये और NSE पर 36.31% प्रीमियम के साथ 721.10 पर लिस्ट हुआ है. प्रीमियम लिस्टिंग के बाद शेयर में और ज्यादा तेजी भी आई. ये लिस्ट होते ही 787 रुपये के इंट्राडे हाई पर गया था. आईपीओ को 201.44 गुना का दमदार सब्स्क्रिप्शन मिला था.
Gala Precision Engineering IPO Details
NSE के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 22,23,830 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 44,79,68,752 शेयरों के लिए बोलियां मिली गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रखे गए हिस्से को 414.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 232.54 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 91.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ को बोली खुलने के कुछ ही मिनट में पूरी तरह से सब्सक्रिप्शन मिल गया था. आईपीओ 135.34 करोड़ रुपये मूल्य के 25.58 लाख इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक समूह की इकाइयों और व्यक्तिगत शेयरधारकों द्वारा 32.58 करोड़ रुपये मूल्य के 6.16 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था.
10:16 AM IST