BankBazaar छूने वाला है Breakeven, अगले साल ला सकता है IPO, जानिए कैसे बढ़ रहा कंपनी का Revenue
फिनटेक फर्म BankBazaar इस वित्त वर्ष में ब्रेक ईवन प्वाइंट टच कर सकती है. ब्रेकईवन होने के बाद कंपनी आईपीओ लाने की योजना बना रही है. इस कंपनी की शुरुआत आदिल शेट्टी ने साल 2008 में की थी, जो इस कंपनी के सीईओ भी हैं.
फिनटेक फर्म BankBazaar इस वित्त वर्ष में ब्रेक ईवन प्वाइंट टच कर सकती है. ब्रेकईवन तक पहुंचने में सबसे ज्यादा मददगार साबित हुए हैं इसके नए प्रोडक्ट, जिनमें को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड भी शामिल हैं. ब्रेकईवन होने के बाद कंपनी आईपीओ लाने की योजना बना रही है. यह कंपनी बैंकों के बीच में तुलना करने की सुविधा मुहैया कराती है.
क्या होता है ब्रेक ईवन प्वाइंट?
किसी भी कंपनी का ब्रेक ईवन प्वाइंट वह प्वाइंट होता है, जब कपंनी का नुकसान जीरो हो चुका होता है और मुनाफा अभी नहीं होता या बहुत कम होता है. यानी इस लेवल पर उसकी हर तरह की लागत निकलती रहती है, लेकिन अभी कमाई शुरू नहीं हुई होती है.
2008 में शुरू हुई थी ये कंपनी
इस कंपनी की शुरुआत आदिल शेट्टी ने साल 2008 में की थी, जो इस कंपनी के सीईओ भी हैं. अब यह कंपनी को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के मार्केट में एक बड़ा नाम हो गई है. कंपनी ये क्रेडिट कार्ड तमाम बैंकों के साथ पार्टनरशिप करते हुए जारी कर रही है.
तेजी से बढ़ रहा है कंपनी का रेवेन्यू
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
फाउंडर आदिल शेट्टी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि कंपनी जल्द ही ऐसे क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने वाली है, जिनको यूपीआई के जरिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे कंपनी का रेवेन्यू तेजी से बढ़ेगा, क्योंकि इन दिनों क्रेडिट कार्ड की डिमांड बहुत ज्यादा है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा से भी कंपनी के रेवेन्यू को तगड़ा पुश मिलेगा. उम्मीद है कि इस साल कंपनी का रेवेन्यू 250 करोड़ रुपये के पार जा सकता है, जिसमें कुछ मुनाफा भी हो सकता है.
को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन से फायदा
पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 51 फीसदी बढ़ा है. रेवेन्यू बढ़ने की वजह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन हैं. वित्त वर्ष 2023 के लिए बैंक बाजार का ऑडिटेड रेवेन्यू 159 करोड़ रुपये था. यह इससे पिछले साल की तुलना में करीब 66 फीसदी अधिक था.
12:28 PM IST