डेट फ्री कंपनी EMS के IPO में पैसा लगाएं या नहीं? मार्केट गुरु Anil Singhvi ने मुनाफे की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें डीटेल्स
EMS IPO: प्राइमरी मार्केट में एक और IPO खुल गया है. वॉटर और वेस्टवॉटर कलेक्शन, ट्रीटमेंट और डिस्पोजल में टर्नकी सर्विसेज देने वाली कंपनी EMS का IPO आज से खुल गया है.
EMS IPO: प्राइमरी मार्केट में एक और IPO खुल गया है. वॉटर और वेस्टवॉटर कलेक्शन, ट्रीटमेंट और डिस्पोजल में टर्नकी सर्विसेज देने वाली कंपनी EMS का IPO आज से खुल गया है. यह 12 सितंबर तक खुला रहेगा. कंपनी की योजना 321 करोड़ रुपए जुटाने की है, जिसमें 146 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू से जुटाए जाएंगे. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल में प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक हिस्सा बिक्री करेंगे. OFS 175 करोड़ रुपए का है.
EMS IPO पर अनिल सिंघवी की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने EMS IPO पर बुलिश राय दी है. उन्होंने कहा कि निवेशक बड़े लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई करें. क्योंकि यह IPO छोटे साइज और प्राइस के चलते निवेशकों को पसंद है. कंपनी के ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है. साथ ही 1745 करोड़ रुपए का मजबूत ऑर्डरबुक है. EMS पूरी तरह कर्जमुक्त कंपनी है. वैल्युएशंस भी आकर्षक हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि EMS के आय का बड़ा हिस्सा केवल उत्तर प्रदेश से आता है. कंपनी सिर्फ सरकारी ऑर्डर पर ही निर्भर है. फ्री कैश फ्लो भी निगेटिव है. कंपनी को बड़े वर्किंग कैपिटल की जरूरत है.
#IPOAlert
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) September 8, 2023
📢🔸#EMS Ltd का IPO - आज से 12 सितंबर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड :₹200-211/शेयर
- लॉट साइज: 70 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹14770#EMSLtd pic.twitter.com/XSezYIXZAe
EMS IPO
- 8 से 12 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 200-211 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 70 शेयर
- इश्यू साइज: 321.24 करोड़ रुपए
- OFS: 175 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 14,770 रुपए
एंकर निवेशकों ने किया निवेश
EMS ने प्री-IPO में एंकर निवेशकों को अच्छी रकम जुटा ली है. इसके तहत एंकरबुक ने 96.6 करोड़ रुपए का निवेश किया है. एंकर निवेशकों में Nav Capital VCC- NAV emerging star fund (24.2%), Abakkus Diversified Alpha Fund (20.8%), Saint Capital Fund (15.6%), Meru Investment Fund (15.6%), BOFA Securities Europe (15.6%), Morgan Stanley (Singapore) (8.3%) शामिल हैं.
EMS Ltd का कारोबार
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कंपनी वॉटर और वेस्टवॉटर कलेक्शन, ट्रीटमेंट और डिस्पोजल में टर्नकी सर्विसेज देती है. कंपनी सरकार के लिए वॉटर, वेस्टवॉटर और वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग, डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस का काम करती है. साथ ही पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन इंफ्रा के इलेक्ट्रिकल वर्क्स, डिजाइन & कंस्ट्रक्शन भी करते हैं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:14 PM IST