IPO News: 19 जून को खुलेगा डुर्लैक्स टॉप सरफेस का आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड समेत सभी जरूरी डीटेल्स
Upcoming IPOs: सॉलिड सरफेस के कारोबार से जुड़ी कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म (NSE Emerge Platform) पर अपना आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है.
Upcoming IPOs: डुर्लैक्स टॉप सरफेस ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए करीब 40.80 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. सॉलिड सरफेस के कारोबार से जुड़ी कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म (NSE Emerge Platform) पर अपना आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है.
Durlax Top IPO: 19 जून को खुलेगा आईपीओ
बयान के अनुसार, आईपीओ 19 जून को खुलेगा और 21 जून को बंद होगा. इसमें 28.56 करोड़ रुपये तक के 42 लाख फ्रेश इश्यू और 12.24 करोड़ रुपये तक के 18 लाख शेयर की बिक्री पेशकश शामिल है. 28.56 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू में से कंपनी की योजना 17.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए और 6 करोड़ रुपये का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की है.
Durlax Top IPO: प्राइस बैंड 65-68 रुपये प्रति शेयर तय
कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 65-68 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक न्यूनतम 2,000 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. श्रवण सुथार और ललित सुथार सहित प्रमोटरों के पास कंपनी में लगभग 95 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरधारकों के पास लगभग 5 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी ने कहा, प्रवर्तक की हिस्सेदारी प्री-इश्यू 95.44 फीसदी है, जो इश्यू के बाद 60.35 फीसदी हो जाएगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
प्रमोटर श्रवण कुमार, जिनके पास 66.94 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी या 83,01,399 लाख शेयर हैं, ओएफएस रूट के माध्यम से 18 लाख शेयर बेच रहे हैं. 2010 में स्थापित डर्लैक्स टॉप सरफेस लिमिटेड सॉलिड सरफेस सामग्री बनाती है. कंपनी के दो ब्रांड हैं, जिनका नाम है LUXOR और ASPIRON.
गुजरात स्थित कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 90.84 करोड़ रुपये का राजस्व और 5.05 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.
02:24 PM IST