Divgi TorqTransfer Systems का खुल रहा है आईपीओ, पैसा लगाएं या नहीं, जानें अनिल सिंघवी की राय
Divgi TorqTransfer Systems IPO: इस आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं लगाएं और कंपनी के बारे में पॉजिटिव और निगेटिव क्या है, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.
Divgi TorqTransfer Systems IPO: मार्च का महीना शुरू हो चुका है और आज से 2 महीने के ब्रेक के बाद इस साल का पहला आईपीओ खुल रहा है. Divgi TorqTransfer Systems का आईपीओ आज से खुल रहा है और इस आईपीओ में 3 मार्च तक पैसा लगाया जा सकता है. 2 महीने से अगर आप निवेशक के तौर पर किसी पब्लिक ऑफर का इंतजार कर रहे थे और इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. हालांकि इस आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं लगाएं और कंपनी के बारे में पॉजिटिव और निगेटिव क्या है, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने बताया है कि किन निवेशकों को इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए.
Divgi Torqtransfer Systems IPO: ये निवेशक लगाएं पैसा
अनिल सिंघवी ने कंपनी के बारे में पॉजिटिव और निगेटिव चीजों के बारे में जानकारी दी है. अनिल सिंघवी का मानना है कि इस कंपनी के आईपीओ में लंबी अवधि के निवेशक पैसा लगा सकते हैं. जो निवेशक लिस्टिंग गेन का फायदा नहीं लेना चाहते, वो इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं और लंबी अवधि के लिए इस कंपनी के शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Divgi Torqtransfer Systems IPO: क्या है पॉजिटिव और निगेटिव
अनिल सिंघवी ने बताया कि कंपनी के प्रमोटर्स को बैकग्राउंट काफी इंप्रेसिव है. कंपनी की आउटलुक ग्रोथ भी मजबूत है. इसके अलावा कंपनी के फाइनेंशिय्लस भी अच्छे हैं. इसके अलावा निगेटिव पहलू की बात करें तो ये कंपनी सिंगल कस्टमर पर निर्भर है और वैल्युएशन्स तर्कसंगत है.
📌#IPOAlert | आज खुल रहा दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स का IPO, प्राइस बैंड ₹560-590/शेयर
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 1, 2023
दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स में क्या है खास?
Divgi TorqTransfer Systems IPO में क्या करें?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?
जानिए @AnilSinghvi_ की राय...
📺 https://t.co/RdePzI2rU0 pic.twitter.com/Cu9Bdtzm7y
Divgi TorgTransfer Systems IPO की पूरी डीटेल
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ 1 मार्च से 3 मार्च तक के लिए खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 560-590 रुपए के बीच तय किया गया है. एक लॉट में 25 शेयर मिलेंगे यानी कि रिटेल इन्वेस्टर को इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए कम से कम 25 और अधिकतम 325 शेयर खरीदने होंगे.
ये भी पढ़ें: Upcoming IPO: 2 महीने बाद IPO की बहार, इन 9 कंपनियां के ऑफर में पैसा लगाने का मौका, देखें लिस्ट
इस आईपीओ के जरिए कंपनी 180 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू लेकर आने वाली है और 3,934,243 शेयरों का OFS जारी करेगा. कंपनी का ये आईपीओ BSE-NSE पर लिस्ट होगा. कंपनी का मार्केट कैप 1804 करोड़ रुपए है.
Divgi TorgTransfer Systems IPO में न्यूनतम निवेश
इस आईपीओ के जरिए रिटेल इन्वेस्टर को न्यूनतम 14,750 रुपए निवेश करने होंगे और अधिकतम 191,750 रुपए करने होंगे. कंपनी का शेयर का अलॉटमेंट 9 मार्च 2023 तय किया गया है. डीमैट खाते में शेयरों का ट्रांसफर 13 मार्च 2023 को होगा और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 मार्च 2023 को होगी.
09:41 AM IST