अगले साल आ सकता है इस Startup का IPO, खुद कंपनी के को-फाउंडर ने बताया
Boult की योजना अगले साल सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ (IPO) लाने की है. इस स्टार्टअप (Startup) के को-फाउंडर वरुण गुप्ता ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024-25 में 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने के बाद आईपीओ लाया जाएगा.
भारतीय प्रौद्योगिकी ब्रांड बोल्ट (Boult) की योजना अगले साल सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ (IPO) लाने की है. इस स्टार्टअप (Startup) के को-फाउंडर वरुण गुप्ता ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024-25 में 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने के बाद आईपीओ लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार और नई श्रेणियों में विस्तार कर रही है.
गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से विशेष बातचीत में कहा, “हम इस वर्ष आईपीओ पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं, लेकिन शायद अगले साल विचार करेंगे. हमारा पहला ध्यान बाजारों, अंतरराष्ट्रीय भौगोलिक क्षेत्रों और नई श्रेणियों में प्रवेश करना है.” उन्होंने कहा कि कंपनी ने आईपीओ लाने से पहले अपने लिए एक आंतरिक लक्ष्य तय किया है.
उन्होंने बताया, “जब हम 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल कर लेंगे, तभी हम आईपीओ के लिए जाना चाहते हैं. तकनीकी रूप से, हम आज आईपीओ ला सकते हैं, क्योंकि हम मुनाफे में हैं... लेकिन हमने 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य तय किया है और उसके बाद ही हम खुद को आईपीओ के लिए योग्य मानेंगे.” उन्होंने कहा कि कंपनी ऑफलाइन रिटेल स्टोर में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है.
03:22 PM IST