Bharti Hexacom IPO Allotment Status: शेयर मिला या नहीं? BSE पर ऐसे करें चेक
Bharti Hexacom IPO Allotment Status: निवेशकों को आज (8 अप्रैल) को शेयर अलॉट होंगे. बता दें कि IPO इस महीने के 3 तारीख को खुला, जोकि इश्यू के जरिए 4275 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
Bharti Hexacom IPO Allotment Status: नए वित्त वर्ष (FY25) के पहले IPO को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया. भारती एयरटेल की सब्सडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम का पब्लिक इश्यू अंतिम दिन करीब 30 गुना भरकर बंद हुआ. निवेशकों को आज (8 अप्रैल) को शेयर अलॉट होंगे. बता दें कि IPO इस महीने के 3 तारीख को खुला, जोकि इश्यू के जरिए 4275 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. IPO 12 अप्रैल को शेयर NSE और BSE लिस्ट होगा.
Bharti Hexacom IPO Allotment Status
Step 1: BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और 'Status of Issue Application' पर जाएं या फिर https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें
Step 2: सेक्शन में ‘Issue Type’ पर विजिट करें और‘Equity’ ऑप्शन क्लिक करें
Step 3: यहां ड्रॉपडाउन मेन्यू में‘Bharti Hexacom’ को चुने
Step 4: अब अपना अप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें
Step 5:'I am not a Robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें
Bharti Hexacom IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
कुल 29.88x
QIB 48.57x
NII 10.52x
रिटेल 2.83x
क्या करती है Bharti Hexacom?
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Bharti Hexacom की शुरुआत साल 1995 में हुई. राजस्थान समेत देश के नॉर्थ-ईस्ट सर्किल के ग्राहकों को फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विसेज का कारोबार करती है. इसमें मिजोरम, मेघायल, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं. 31 दिसंबर, 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक 486 सेंसस शहरों में कंपनी के कुल 2.71 करोड़ ग्राहक हैं.
Bharti Hexacom IPO की जरूरी बातें
- 3 से 5 अप्रैल तक खुला
- इश्यू प्राइस: ₹570 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 26 शेयर
- इश्यू साइज: 4,275 करोड़ रुपए
- लिस्टिंग डेट: 12 अप्रैल
08:12 AM IST