Bajaj Housing Finance IPO को बंपर रिस्पॉन्स, पहले दिन इश्यू 2.01 गुना भरा, जानिए कब तक लगा सकते हैं बोली
Bajaj Housing Finance IPO: कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री में 72,75,75,756 शेयरों के मुकाबले 1,46,58,24,030 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जो 2.01 गुना अभिदान है.
![Bajaj Housing Finance IPO को बंपर रिस्पॉन्स, पहले दिन इश्यू 2.01 गुना भरा, जानिए कब तक लगा सकते हैं बोली](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/09/09/192256-ipo.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 6,560 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को सोमवार (9 सितंबर) को बोली खुलने के कुछ ही घंटों में पूरा सब्सक्रिप्शन मिल गया. पहले दिन के अंत में आईपीओ को दोगुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री में 72,75,75,756 शेयरों के मुकाबले 1,46,58,24,030 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जो 2.01 गुना अभिदान है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए निर्धारित हिस्से को 4.35 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के कोटा को 1.50 गुना अभिदान मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की श्रेणी को 1.07 गुना अभिदान मिला.
11 सितंबर को बंद होगा इश्यू
बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए हैं. शुरुआती शेयर बिक्री 11 सितंबर को बंद होगी. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और मूल कंपनी बजाज फाइनेंस द्वारा 3,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Defence PSU को सरकार से मिला ₹26 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, 2 साल में 280% रिटर्न, शेयर में दिखेगी हलचल
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
शेयर बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है, जिसके तहत ऊपरी स्तर की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होना जरूरी है.
रकम का इस्तेमाल
नए इश्यू से मिलने वाली इनकम का इस्तेमाल कंपनी का कैपिटल बेस बढ़ाने के साथ भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. बजाज हाउसिंग फाइनेंस सितंबर, 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ रजिस्टर्ड हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है.
ये भी पढ़ें- शॉर्ट-टर्म में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छी कमाई, खरीदें
07:52 PM IST