Bajaj Housing Finance में बाजार खुलते ही लगा अपर सर्किट, ब्रोकरेज ने कहा- 210 पर जाएगा भाव
Bajaj Housing Finance Share Price: ब्रोकरेज फर्म Philip Capital ने इस नई लिस्टेड कंपनी पर कवरेज की शुरुआत की है. इसपर Buy रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत हुई है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 210 रुपये का टारगेट दिया है.
Bajaj Housing Finance Share Price: बंपर लिस्टिंग के बाद हाउसिंग फाइनेंस कंपनी Bajaj Housing Finance के शेयरों को पंख लगे हुए हैं. कंपनी का शेयर मंगलवार को बाजार खुलते ही 10% के अपर सर्किट पर पहुंच गया है. शेयर कल 164 के भाव पर बंद हुआ था और आज ओपनिंग में ये 175 पर खुला, लेकिन इसके बाद 10% चढ़कर 181.48 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
Bajaj Housing Finance पर कवरेज की शुरुआत
ब्रोकरेज फर्म Philip Capital ने इस नई लिस्टेड कंपनी पर कवरेज की शुरुआत की है. इसपर Buy रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत हुई है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 210 रुपये का टारगेट दिया है, जोकि इसकी कल की क्लोजिंग के मुकाबले 27% का अपसाइड है. 68-70 रुपये के प्राइस बैंड पर आया ये इशू पहले ही 114% के प्रीमियम या 150 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था और कल अपने प्राइस बैंड के मुकाबले 135% चढ़ा था.
कैसा है Bajaj Housing Finance के लिए आउटलुक
कंपनी का फोकस 50 लाख की एवरेज टिकट साइज पर है. Lease Rental Discounting पर कंपनी ध्यान दे रही है. Lease Rental Discounting का कारोबार high-yield segment है. कंस्ट्रक्शन फाइनेंस बुक करीबन 8-10% कुल बुक के दायरे में रहेगी. आने वाले 3 सालो में बैलेंस शीट 2 ट्रिलियन से ज्यादा होने का अनुमान है. क्रेडिट कॉस्ट दायरे में रहेगी. RoA/RoE of 2%+/12%+ रहने का अनुमान. कपनी के लिए एक अच्छी बात और है कि इसकी बॉरोइंग कॉस्ट सेक्टर की बाकी कंपनियों से बेहतर है.
Bajaj Housing Finance बनी सबसे वैल्यूएबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद देश की सबसे वैल्यूएबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बन गई. बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर की बाजार में शुरुआत काफी अच्छी रही. कंपनी का शेयर पहले दिन के कारोबार में 70 रुपये के निर्गम मूल्य से करीब 136 प्रतिशत चढ़कर 165 रुपये के भाव पर बंद हुए.
शेयर भाव में जोरदार तेजी आने से कारोबार के अंत में बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 1,37,406.09 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस देश की सबसे मूल्यवान आवास वित्त कंपनी बन गई. Housing & Urban Development Corporation (HUDCO) 49,476.96 करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके बाद LIC Housing Finance 37,434.54 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ तीसरे और PNB Housing Finance 27,581.41 करोड़ रुपये मूल्यांकन के साथ चौथे स्थान पर है.
11:17 AM IST