कमाई का मौका; आज से खुला Avalon Technologies का IPO, पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें
Avalon Technologies IPO: कंपनी IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल के लिए फंड जुटाने और आम कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. इस साल जनवरी में कंपनी को मार्केट रेगुलेटर सेबी से IPO की मंजूरी मिली थी.
Avalon Technologies IPO News: प्राइमरी मार्केट में पैसा लगाने के लिए आज अच्छा मौका है. क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी एवालॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies) का IPO खुल गया है. पब्लिक ऑफरिंग के लिए 415-436 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. बता दें कि कंपनी IPO के जरिए 865 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
6 अप्रैल तक खुला रहेगा IPO
DRHP फाइलिंग में कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, IPO का पब्लिक सब्सक्रिप्शन 3-6 अप्रैल तक खुला रहेगा. IPO में 320 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए 545 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेचेंगे.
एवालॉन ने हाल ही में 160 करोड़ रुपए का प्री-IPO प्लेसमेंट पूरा किया था. इसमें 80 करोड का प्राइमरी या फ्रेश इश्योरेंस और 80 करोड़ रुपये की सेकंडी शेयर सेल्स शामिल है. प्री-IPO प्लेसमेंट में कंपनी ने UNIFI फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड से 60 करोड़ और अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी से 60 करोड़ और इंडिया एक्रॉन फंड लिमिटेड से 40 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
IPO की रकम का कहां होगा इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ओर से दी गई डीटेल के मुताबिक, IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल के लिए फंड जुटाने और आम कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. इस साल जनवरी में कंपनी को मार्केट रेगुलेटर सेबी से IPO की मंजूरी मिली थी. इस पब्लिक ऑफर में 75% इश्यू क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (QIBs), 15% नॉन- इंस्टीट्यूशल निवेशकों (NIIs) और 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. निवेशक कम से कम 34 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.
US और भारत में 12 प्लांट
एवालॉन टेक्नोलॉजीज की स्थापना 1999 में हुई थी. यह एक एंड टू एंड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है. इसके अमेरिका और भारत में 12 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, IIFL सिक्युरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्युरिटीज इंडिया को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है. कंपनी शेयरों की लिस्टिंग 18 अप्रैल को BSE और NSE पर होगी.
05:08 PM IST