Avalon Technologies IPO में लगाया है पैसा? इस दिन शेयर होंगे अलॉट, जान लें चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस
Avalon Technologies IPO: इश्यू 3 से 6 अप्रैल तक खुला था. इस लिहाज से शेयरों का अलॉटमेंट 12 अप्रैल को होगी. रिफंड 13 अप्रैल को होगा. जबकि डीमैट खाते में स्टॉक्स 17 अप्रैल को आ जाएंगे.
Avalon Technologies के IPO को जबरदस्त रिस्पांस मिला. पब्लिक इश्यू के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल थी. अंतिम दिन के आंकड़ों के मुताबिक IPO2.34 गुना भर कर बंद हुआ था. अब निवेशकों को इंतजार है शेयर अलॉटमेंट का. कंपनी ने 865 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया था. इसके लिए 415-436 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया. IPO में 320 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए. जबकि प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए 545 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेचे. प्राइस बैंड के मुताबिक एक लॉट में 34 स्टॉक्स मिलेंगे.
कब होगी Avalon Technologies IPO की लिस्टिंग
Avalon Technologies का इश्यू 3 से 6 अप्रैल तक खुला था. इस लिहाज से शेयरों का अलॉटमेंट 12 अप्रैल को होगी. रिफंड 13 अप्रैल को होगा. जबकि डीमैट खाते में स्टॉक्स 17 अप्रैल को आ जाएंगे. इसके बाद NSE और BSE पर शेयर की लिस्टिंग 18 अप्रैल को होगी. ऐसे में अगर IPO में आपने भी पैसा लगाया है तो शेयर अलॉट हुआ या नहीं इसे चेक करने का स्टेप-बाय स्टेप प्रॉसेस जान लीजिए...
IPO अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस
- BSE पर कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट
- BSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
- डैशबोर्ड पर सबसे नीचे Status of Issue Application पेज पर क्लिक करें
- Equity ऑप्शन पर क्लिक करें
- ड्रॉप डाउन मेन्यू में Avalon Technologies ltd को सेलेक्ट कीजिए.
- एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें
- फिर PAN नंबर डालिए
- नीचे दिए गए कैप्चा को भरें
- फिर सबमिट कर दीजिए
IPO की रकम का कहां होगा इस्तेमाल
कंपनी की ओर से दी गई डीटेल के मुताबिक, IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल के लिए फंड जुटाने और आम कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. इस साल जनवरी में कंपनी को मार्केट रेगुलेटर सेबी से IPO की मंजूरी मिली थी. इस पब्लिक ऑफर में 75% इश्यू क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (QIBs), 15% नॉन- इंस्टीट्यूशल निवेशकों (NIIs) और 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. निवेशक कम से कम 34 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.
कंपनी का कारोबार
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
एवालॉन टेक्नोलॉजीज की स्थापना 1999 में हुई थी. यह एक एंड टू एंड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है. इसके अमेरिका और भारत में 12 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, IIFL सिक्युरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्युरिटीज इंडिया को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है. कंपनी शेयरों की लिस्टिंग 18 अप्रैल को BSE और NSE पर होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:58 PM IST