ICICI Bank को Q3 में 4146 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, इनकम भी बढ़ी
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का नेट प्रॉफिट (Net Profit) चालू कारोबारी साल की तीसरी तिमाही (Q3) में दोगुना से अधिक होकर 4,146.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
पिछले कारोबारी साल की Q3 में बैंक ने 1,604.91 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. (Dna)
पिछले कारोबारी साल की Q3 में बैंक ने 1,604.91 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. (Dna)
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का नेट प्रॉफिट (Net Profit) चालू कारोबारी साल की तीसरी तिमाही (Q3) में दोगुना से अधिक होकर 4,146.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी साल की Q3 में बैंक ने 1,604.91 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
BSE को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि Q3 के दौरान उसकी इनकम (Income) 17.23 प्रतिशत बढ़कर 23,638.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो इससे पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 20,163.25 करोड़ रुपये थी. तिमाही में बैंक की NPA कुल कर्ज का घटकर 5.95 प्रतिशत पर आ गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7.75 प्रतिशत थीं.
इस दौरान बैंक का ब्याज मार्जिन 3.77 प्रतिशत रहा. इससे पिछली तिमाही में यह 3.64 प्रतिशत और इससे पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह 3.40 प्रतिशत था. तीसरी तिमाही में बैंक का NPA 1.49 प्रतिशत रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 2.58 प्रतिशत था.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान (कर को छोड़कर) 51 प्रतिशत घटकर 2,083 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 4,244 करोड़ रुपये था. मूल्य के हिसाब से बैंक का NPA 43,453.86 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह 51,591.47 करोड़ रुपये था.
इसी तरह बैंक का NPA 10,388.50 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 16,252.44 करोड़ रुपये था. एकीकृत आधार पर दिसंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 4,670.10 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,874.33 करोड़ रुपये रहा था.
इसी तरह तिमाही में बैंक की एकीकृत आय 38,370.95 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 33,433.31 करोड़ रुपये रही थी.
04:51 PM IST