ICICI Bank का महिला कस्टमर्स के लिए न्यू ईयर गिफ्ट, ATM से लेकर ब्यूटी प्रॉडक्ट तक पर भारी छूट
ICICI Bank: बैंक की तरफ से महिलाओं को किसी भी बैंक के एटीएम पर अनलिमिटेड एक्सेस का ऑफर दिया है. साथ ही इन्हें लॉकर रेंटल में 50 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा.
पहली बार होम लोन में प्रोसेसिंग फीस पर 50 प्रतिशत की राहत मिलेगी. (रॉयटर्स)
पहली बार होम लोन में प्रोसेसिंग फीस पर 50 प्रतिशत की राहत मिलेगी. (रॉयटर्स)
प्राइवेट सेक्टर का अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) महिला कस्टमर्स के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आया है. एक तरह से बैंक ने महिलाओं को नए साल का गिफ्ट दिया है. बैंक की तरफ से महिलाओं को किसी भी बैंक के एटीएम पर अनलिमिटेड एक्सेस का ऑफर दिया है. साथ ही इन्हें लॉकर रेंटल में 50 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा. बैंक की तरफ से महिलाओं के लिए Advantage Woman Aura Savings Account (ICICIBankAWASA) में कई फायदे मिलेंगे.
ऑफर में डिस्काउंट की बौछार
इस अकाउंट में हर महीने महिला कस्टमर को बाहर खाने-पीने, मनोरंजन और ज्वेलरी की खरीदारी आदि पर 750 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. साथ ही महिला कस्टमर्स को देशभर के 2 लाख से अधिक एटीएम में अनलिमिटेड एक्सेस बिल्कुल फ्री मिलेगा. यानी महिलाएं किसी भी एटीएम से बिना किसी एक्स्ट्रा भार के पैसे निकाल सकेंगी.
अगर महिला कस्टमर बैंक के लॉकर का इस्तेमाल करती हैं तो इस पर लगने वाले रेंटल पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. यह ऑफर खासकर एडवांटेड वूमेन ऑरा सेविंग्स अकाउंट होल्डर को मिलेगा. साथ ही लोन के लिए स्पेशल रेट पर प्रोसेसिंग फीस लगेगा. यानी कम प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा.
Here’s giving women the advantage they deserve with #ICICIBankAWASA. With free unlimited access to ATMs of all banks, 50% discount on locker rentals and more, AWASA gives customers a host of offers. More details here: https://t.co/YAdnd2illX pic.twitter.com/ncP5Cdunoa
— ICICI Bank (@ICICIBank) December 30, 2019
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
महिला कस्टमर अगर फ्रेश यानी पहली बार होम लोन (home loan) लेती है तो प्रोसेसिंग फीस पर 50 प्रतिशत की माफी मिल जाएगी. यानी प्रोसेसिंग फीस 0.50 प्रतिशत है तो महिला कस्टमर को सिर्फ 0.25 प्रतिशत ही देना होगा. इसके अलावा चल रहे लोन पर टॉप अप लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग फीस पर भी डिस्काउंट का ऑफर है.
इसके अलावा पर्सनल लोन, ऑटो लोन (auto loan) में भी राहत मिलेगा. टू व्हीलर लोन पर प्रोसेसिंग फीस में फ्लैट 499 रुपये का ऑफ है. साथ ही ऑनरोड प्राइस पर 100 प्रतिशत का लोन भी मिल जाएगा. साथ ही एफडी पर भी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एडिशनल बेनिफिट भी कम नहीं
इस ऑफर में Housejoy.in पर ली गई सेवाओं पर 15 प्रतिशत का ऑफ है. यह 250 रुपये तक मिलेगा. इसके अलावा Entrance360 पर सभी टेस्ट पैकेज लेने पर एक्स्ट्रा 15 प्रतिशत का डिस्काउंट ले सकती हैं. इसी तरह, Purplle ब्रांड पर ब्यूटीस स्किन और हेयरकेयर की खरीदारी पर भी 15 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा.
04:18 PM IST