ICICI Bank सस्ती EMI पर देगा कार लोन, लोन पीरियड में मेंटेनेंस और इंश्योरेंस भी होगा कवर
ICICI Bank: यह इसलिए सस्ता पड़ेगा क्योंकि, शुरुआत में गाड़ी की अनुमानित रीसेल वैल्यू आपकी ईएमआई राशि में से घटा दी जाएगी. स्मार्ट ईएमआई लोन के दौरान आपकी गाड़ी के इंश्योरेंस और मेंटेनेंस जरूरतों का भी ख्याल रखेगा.
फिलहाल यह सुविधा कॉर्पोरेट कस्टमर और सैलरी पाने वालों दोनों के लिए है.
फिलहाल यह सुविधा कॉर्पोरेट कस्टमर और सैलरी पाने वालों दोनों के लिए है.
अगर आप कार खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो अब आप सस्ती दरों पर भी लोन ले सकते हैं. प्राइवेट सेक्टर का अग्रणी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) अपने कस्टमर को सस्ती ईएमआई पर ऑटो लोन देने की पहल की है. बैंक ने हाल में एक यूनिक कार लोन स्कीम शुरू की है. लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, बैंक ने इसके लिए ऑटोमोबाइल लिजिंग कंपनी TranzLease के साथ मिलकर करार किया है. इस लोन को नाम दिया गया है स्मार्ट ईएमआई (Smart EMI). बैंक इस स्कीम से कस्टमर को सस्ती ईएमआई ऑप्शन में लोन मुहैया कराएगा.
यह इसलिए सस्ता पड़ेगा क्योंकि, शुरुआत में गाड़ी की अनुमानित रीसेल वैल्यू आपकी ईएमआई राशि में से घटा दी जाएगी. स्मार्ट ईएमआई लोन के दौरान आपकी गाड़ी के इंश्योरेंस और मेंटेनेंस जरूरतों का भी ख्याल रखेगा. सामान्य ऑटो लोन में लोन पीरियड के दौरान अमूमन मेंटेनेंस और इंश्योरेंस ऑप्शन को कवर नहीं किया जाता है.
खबर के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि इस तरह की पहल से कस्टमर की कार खरीदने की ख्वाहिश को फाइनेंसिंग, इंश्योरेंस और मेंटेनेंस की चिंता किए बगैर पूरा करने में मदद मिलेगी. आईसीआईसीआई बैंक की इस स्मार्ट ईएमआई लोन सुविधा के तहत हैचबैक से लेकर सेडान और एसयूवी गाड़ी तक के लिए लोन की सुविधा है.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
PPF, SIP, SSY और Post Office RD में हर महीने ₹500 का किया निवेश, मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न? देखें कैलकुलेशन
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
फिलहाल यह सुविधा कॉर्पोरेट कस्टमर और सैलरी पाने वालों दोनों के लिए है. जल्द ही खुद का रोजगार करने वालों को भी बैंक ये सुविधा प्रदान करेगा. कस्टमर मुंबई, दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. बहुत जल्द देश के दूसरे शहरों जैसे-पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में भी इस सुविधा की शुरुआत होने वाली है.
09:55 AM IST