ICICI Bank दे रहा रेल टिकट बुक करने पर जीरो कन्वेनिएंस चार्ज का ऑफर, ऐसे करें बुक
ICICI Bank: कस्टमर को इसके लिए iMobile app या Internet Banking के जरिये टिकट बुकिंग करानी होगी. इस ऑफर का फायदा आईसीआईसीआई बैंक के कोई भी कस्टमर ले सकते हैं.
सबसे खास बात यह है कि इस ऑफर के तहत ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं है.(रॉयटर्स)
सबसे खास बात यह है कि इस ऑफर के तहत ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं है.(रॉयटर्स)
अगर आप भारतीय रेल (indian railways) से सफर करने वाले हैं और इसके लिए बुकिंग की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए कुछ पैसे बचाने का शानदार ऑफर है. प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) अपने कस्टमर को रेल टिकट बुक (rail ticket booking) करने पर जीरो कन्वेनिएंस चार्ज (Zero Convenience Charge) का ऑफर दे रहा है. यानी किराया में से आपको जीरो कन्वेनिएंट चार्ज के तौर पर पैसे बच जाएंगे. कस्टमर को इसके लिए iMobile app या Internet Banking के जरिये टिकट बुकिंग करानी होगी. इस ऑफर का फायदा आईसीआईसीआई बैंक के कोई भी कस्टमर ले सकते हैं.
सिर्फ नॉन-एसी टिकट पर मिलेगा फायदा
बैंक के इस ऑफर के तहत कस्टमर को सभी नॉन-एसी टिकट की बुकिंग करनी होगी. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एसी टिकट पर जीरो कन्वेनिएंस चार्ज का ऑफर वैलिड नहीं है, हालांकि सामान्य तरीके से आप टिकट बुक कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इस ऑफर के तहत ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं है. हां, यह ऑफर वॉयड ट्रांजेक्शन पर लागू नहीं है.
Get ready to go on an exciting train journey this holiday season. Book your rail tickets through #ICICIBank website or iMobile app and enjoy zero convenience charge. More on: https://t.co/i2pz84KdZu pic.twitter.com/lyzqarbDv8
— ICICI Bank (@ICICIBank) December 28, 2019
iMobile app पर ऐसे ले फायदा
- कस्मटर को सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक के iMobile app पर लॉग इन करना है
- अब लॉग इन के बाद ‘Shop’ को सलेक्ट करना होता है
- यहां ‘Rail’का चुनाव करें
- यहां आपको कहां से कहां तक के टिकट लेने हैं, इसकी जानकारी देनी होती है और उपलब्धता देखें
- अब पैसेंजर की डिटेल भरें
- किराये का रिव्यू करें और कन्वेनिएंस चार्ज जीरो देखें
- अब पेमेंट ICICI Bank Account, Credit Card या Pockets app के जरिये कर दें
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
PPF, SIP, SSY और Post Office RD में हर महीने ₹500 का किया निवेश, मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न? देखें कैलकुलेशन
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Internet Banking पर ऐसे ले फायदा
- कस्टमर को बैंक के इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉग इन करना होता है
- अब यहां ‘payments & transfers’ को सलेक्ट करें
- इसके बाद यहां ‘Rail’ को सलेक्ट करें
- यहां आपको कहां से कहां तक के टिकट लेने हैं, इसकी जानकारी देनी होती है और उपलब्धता देखें
- अब पैसेंजर की डिटेल भरें
- किराये का रिव्यू करें और कन्वेनिएंस चार्ज जीरो देखें
- अब पेमेंट ICICI Bank Account, Credit Card या Pockets app के जरिये कर दें.
01:36 PM IST