HCL टेक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 14.3 प्रतिशत बढ़कर 2,550 करोड़ रुपए
सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 14.3 प्रतिशत बढ़कर 2,550 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी को उम्मीद है वित्त वर्ष 2019-20 में उसकी कमाई में 14-16 प्रतिशत की वृद्धि होगी. (फोटो: जी बिजनेस)
कंपनी को उम्मीद है वित्त वर्ष 2019-20 में उसकी कमाई में 14-16 प्रतिशत की वृद्धि होगी. (फोटो: जी बिजनेस)
सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 14.3 प्रतिशत बढ़कर 2,550 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,230 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 2605 करोड़ रुपए था.
कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि आलोच्य तिमाही में एचसीएल टेक्नोलॉजीज की आमदनी 21.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15,990 करोड़ रुपये रही. जनवरी-मार्च 2018 के दौरान यह आंकड़ा 13,178 करोड़ रुपये था. वहीं, वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 15699 करोड़ रुपए था.
चौथी तिमाही में कंपनी का एबिट 3049 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछली तिमाही में 3091 करोड़ रुपए था. वहीं, एबिट मार्जिन की बात करें तो चौथी तिमाही में 19.1 फीसदी रहा. पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 19.7 फीसदी रहा था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान उसकी कमाई में 14-16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी विजयकुमार ने कहा, 'हमने इस साल लगातार तीसरी बार नयी बुकिंग का रिकॉर्ड कायम किया है. ये आंकड़े दिखाते हैं कि हम अपनी रणनीति को लागू करने में कितना सफल रहे हैं.'
पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 10,120 करोड़ रुपए के आंकड़े पर रहा. वहीं, आय 19.4 प्रतिशत बढ़कर 60,427 करोड़ रुपए पर पहुंच गयी.
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए दो रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश देने का निर्णय किया है.
06:57 PM IST