HCL Tech खरीदेगी IBM का चुनिंदा सॉफ्टवेयर कारोबार, 12700 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
HCL Technologis ने शुक्रवार को IBM के कुछ चुनिंदा सॉफ्टवेयर उत्पादों के कारोबार का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. यह सौदा नकद में 1.8 अरब डॉलर (12,700 करोड़ रुपये से अधिक) में हुआ है.
HCL Tech खरीदेगी IBM का चुनिंदा सॉफ्टवेयर कारोबार
HCL Technologis ने शुक्रवार को IBM के कुछ चुनिंदा सॉफ्टवेयर उत्पादों के कारोबार का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. यह सौदा नकद में 1.8 अरब डॉलर (12,700 करोड़ रुपये से अधिक) में हुआ है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने एक बयान में कहा कि अभी इसके लिए नियामकीय एजेंसियों की मंजूरी लेनी है और उसके बाद 2019 के मध्य तक अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजारों को बताया कि सौदे में सुरक्षा, मार्केटिंग और सहयोग समाधान (कोलैबोरेशन सॉल्यूशन) क्षेत्र से जुड़े सॉफ्टवेयर समेत सात उत्पाद शामिल हैं. इनका बाजार कुल 50 अरब डॉलर से ज्यादा का है.
कंपनी ने कहा कि आईबीएम और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने आपस में पक्का सौदा करने की शुक्रवार को घोषणा की. जिसके तहत आईबीएम के कुछ चुनिंदा सॉफ्टवेयर उत्पादों के कारोबार को एचसीएल टेक 1.8 अरब डॉलर में खरीदेगी.
इस अधिग्रहण से एचसीएल टेक को आईबीएम की मार्केटिंग, वाणिज्य, सुरक्षा और कोलैबोरेशन समाधान के क्षेत्र में सॉफ्टवेयर उत्पाद मिलेंगे. यह 'एक अधिक राजस्व वाला क्षेत्र' है और उसकी पहुंच 5,000 से अधिक ग्राहकों तक होगी. एचसीएल टेक के अध्यक्ष एवं सीईओ सी वियजकुमार ने कहा कि जिन उत्पादों का हम अधिग्रहण कर रहे हैं वे सुरक्षा, मार्केटिंग और वाणिज्य जैसे तेजी से बढ़ी बाजारों से जुड़े हुए हैं. यह एचसीएल के लिये रणनीतिक क्षेत्र है. इनमें से कई उत्पादों को ग्राहकों ने अच्छा माना है और उद्योग विशेषज्ञों ने इन्हें शीर्ष पर रखा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एचसीएल टेक के मुख्य वित्त अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस करार के तहत आईबीएम के कर्मचारियों का हस्तांतरण भी होना है. कंपनी ने इस करार से प्रभावित होने वाले इस तरह के कर्मचारियों की संख्या के बारे में नहीं बताया है.
नकद के इस सौदे के लिए आंतरिक संसाधनों के जरिये फाइनेंस किया जायेगा, जिसमें 30 करोड़ डॉलर का कर्ज भी है. सौदे की कुल राशि की लगभग आधी राशि सौदा पूरा होने तक दे दी जाएगी. यह एचसीएल का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण सौदा है और किसी भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनी द्वारा सबसे बड़ा अधिग्रहण है. यह सौदा सॉफ्टवेयर उत्पादों को लेकर एचसीएल की आकांक्षाओं को दर्शाता है. सौदे में एपस्केन, बिगफिक्स, यूनिका, कॉमर्स, पोर्टल, नोट्स एंड डोमिनो और कनेक्शंस सॉफ्टवेयर शामिल है.
05:06 PM IST