Gold-Silver Price Today: इजरायल और हमास के बीच बढ़ते तनाव से उछला सोना, चांदी की कीमतें भी बढ़ी
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 60,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. HDFC सिक्योरिटीज ने बताया कि चांदी की कीमत 300 रुपए की गिरावट के साथ 73,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई.
Gold-Silver Price Today: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग भड़कने से बुलियन मार्केट में चमक बढ़ गई है. क्योंकि सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग में तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोने का रेट 430 रुपए की मजबूती के साथ 59648 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा. इसी तरह चांदी की कीमत भी 660 रुपए उछलकर 72226 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने के चलते ग्लोबल बुलियन मार्केट में भी तेजी है. कॉमैक्स पर सोने की कीमत में जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है. इसका भाव 1950 डॉलर प्रति ऑन्स के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह सिल्वर में तेजी दर्ज की जा रही है. कॉमैक्स पर चांदी की कीमत 23.22 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 60,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. HDFC सिक्योरिटीज ने बताया कि चांदी की कीमत 300 रुपए की गिरावट के साथ 73,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 74,000 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:40 AM IST