Gold-Silver Price: सोने में तेजी, 78,200 रुपये के ऊपर; चांदी गिरावट के साथ 90,300 के भाव पर आई
Gold-Silver Price: मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में मिला-जुला कारोबार दिखाई दे रहा है. सोना बढ़त पर था, तो चांदी में करीब 190 रुपये की गिरावट आई थी.
Gold-Silver Price: ग्लोबल बाजारों में सोने में गिरावट आने के बीच मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में मिला-जुला कारोबार दिखाई दे रहा है. सोना बढ़त पर था, तो चांदी में करीब 190 रुपये की गिरावट आई थी. वैसे, पिछले कई कारोबारी सत्रों से सोना-चांदी दायरे में चल रहे हैं.
ग्लोबल मार्केट में सोने में हल्की बढ़त आई थी. $2700 के पास इसका लेवल था. चांदी में हल्की गिरावट आई थी. ग्लोबल मार्केट में भी चांदी में हल्की कमजोरी है और ये $30 के करीब है. MCX पर सोना 64 रुपये की तेजी के साथ 78,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 78,166 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी 183 रुपये गिरी हुई थी और ये 90,330 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल ये 90,513 रुपये पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के रेट?
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और आज इसकी कीमत 110 रुपये बढ़कर 80,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले सत्र में सोने की कीमत 80,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सोने की कीमत 1,660 रुपये बढ़कर 80,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 110 रुपये बढ़कर 80,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 80,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘रुपये के कमजोर होकर 86.61 पर आने से सोने की कीमतों में तेजी आई. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा रूस पर लगाए गए नए प्रतिबंधों के कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई, जिससे भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया.’’ त्रिवेदी ने कहा, ‘‘रुपये में गिरावट से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को समर्थन मिला, जिससे वैश्विक संकेतों का असर बढ़ा.’’ हालांकि, सोमवार को चांदी लगातार दूसरे सत्र में 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.
10:32 AM IST