सोने-चांदी में तूफानी तेजी, मेटल्स के दामों में ताबड़तोड़ उछाल; चांदी ₹87,600 के पार
Gold-Silver Price: कल तूफानी तेजी के साथ सोने ने 50 डॉलर की छलांग लगाकर 2570 डॉलर के पास लाइफ हाई छुआ था तो चांदी 5% उछलकर 30 डॉलर के ऊपर निकल गई थी. वहीं, घरेलू बाजार में सोना कल 900 रुपए भागा तो चांदी में 2600 रुपए की बड़ी तेजी आई थी.
Gold-Silver Price: कमोडिटी बाजार में जबरदस्त एक्शन दिखाई दे रहा है. दो दिनों की बढ़त के बाद गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और आज शुक्रवार को वायदा बाजार में भी इसमें तगड़ी तेजी दर्ज हो रही है. कल तूफानी तेजी के साथ सोने ने 50 डॉलर की छलांग लगाकर 2570 डॉलर के पास लाइफ हाई छुआ था तो चांदी 5% उछलकर 30 डॉलर के ऊपर निकल गई थी. वहीं, घरेलू वायदा बाजार में सोना कल 900 रुपए भागा तो चांदी में 2600 रुपए की बड़ी तेजी आई थी.
आज सुबह वायदा बाजार में सोना 396 रुपये (0.54%) की तेजी लेकर 73,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था, जोकि कल 72,824 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 560 रुपये (0.64%) की तेजी लेकर 87,655 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी, इसका कल का क्लोजिंग भाव 87,095 रुपये था.
सोने-चांदी के बाजार में क्या हैं दाम?
राजधानी में सोने का भाव बृहस्पतिवार को 250 रुपये की गिरावट के साथ 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 87,000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर को छू गई. बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत बृहस्पतिवार को 2,000 रुपये की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्चस्तर 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में चांदी 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके साथ ही पिछले तीन सत्रों में चांदी की कीमतों में 3,,200 रुपये से अधिक की मजबूती आई है. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसका पिछला बंद भाव 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था. कारोबारियों ने कहा कि मजबूत औद्योगिक उठाव के कारण चांदी में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मजबूती का रुख जारी रहा, जिससे चांदी की कीमतों में उछाल आया.
10:39 AM IST