फिर महंगा हो गया सोना, चांदी भी हुई मंहगी, आज क्या है दोनों के रेट्स
सोने का भाव 2 हफ्ते के निचले स्तर से उछल गया है. MCX पर सोने और चांदी में मजबूती है. दरअसल, निवेशकों को अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार है.
बुलियन मार्केट में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रहा है. सोने का भाव 2 हफ्ते के निचले स्तर से उछल गया है. MCX पर सोने और चांदी में मजबूती है. दरअसल, निवेशकों को अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार है. इसके चलते कॉमैक्स पर भी सोने और चांदी में सुस्ती देखने कोमिल रही है.
घरेलू बाजार में सोने का भाव
भारतीय बुलियन मार्केट में सोने का भाव चढ़ गया है. MCX पर सोने का रेट करीब 60 रुपए चढ़कर 71091 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा, जबकि इसका ऑल टाइम हाई 73958 रुपए है. चांदी भी 350 रुपए की मजबूती के साथ 81030 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है.
ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी
ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी के रेट्स सपाट ट्रेड कर रहे हैं. कॉमैक्स पर सोने का भाव 2340 डॉलर प्रति ऑन्स पर कारोबार कर रहा है. चांदी भी 27.46 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गई है. निवेशकों की नजर अमेरिकी मैक्रो इकोनॉमिक डेटा पर है, जिसमें गुरुवार को GDP और शुक्रवार को पर्सनल कंजप्शन एक्सपेंडिचर यानी PCE के आंकड़े आएंगे.
सोने-चांदी पर ब्रोकरेज आउटलुक
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Emirates NBD ने कहा कि मौजूदा स्तर से सोना-चांदी 2% और गिरने की संभावना है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang ने सोने पर 69,000 रुपए प्रति 10 ग्राम का टारगेट दिया. चांदी पर 77,000 रुपए प्रति किलोग्राम का टारगेट दिया है. वहीं, Motilal Oswal ने कॉमैक्स पर सोने के 2240 डॉलर प्रति ऑन्स का टारगेट दिया है. चांदी पर 26.40 डॉलर प्रति ऑन्स का टारगेट दिया है.
10:19 AM IST