सोना खरीदने जा रहे हैं? 14 नवंबर को ये है 10 ग्राम सोने का भाव, चांदी का भी चेक करें लेटेस्ट रेट
Gold and Silver Latest Price: वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों के ही दामों में बड़ी गिरावट दर्ज हो रही है. वहीं, सर्राफा बाजार में सोना कल गिरा था तो चांदी में गिरावट आई थी.
Gold and Silver Latest Price: सोने-चांदी के दामों में इस पूरे हफ्ते लगातार तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है. वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों के ही दामों में बड़ी गिरावट दर्ज हो रही है. वहीं, सर्राफा बाजार में सोना कल गिरा था तो चांदी में गिरावट आई थी.
वायदा बाजार में सोना 572 रुपये की गिरावट लेकर 73,910 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जोकि कल के क्लोजिंग के भाव 74,482 के मुकाबले 0.77% नीचे था. इस दौरान चांदी 1014 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर 88,183 रुपये पर ट्रेड हो रही थी. इसमें 1.14% की गिरावट आई थी. कल ये 89,197 रुपये पर बंद हुई थी.
Niva Bupa Health के शेयरों में आगे क्या करें?
अनिल सिंघवी ने कहा कि आईपीओ को बहुत ज्यादा कुछ रिस्पॉन्स नहीं मिला था. उन्होंने इसके इशू प्राइस के आसपास लिस्ट होने की संभावना जताई थी. उनकी तरफ से इस आईपीओ में जोखिम ले सकने वाले निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसे लगाने की सलाह थी. उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स इसे अपने पोर्टफोलियो में रखकर चल सकते हैं. वहीं, शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स IPO प्राइस से नीचे ठीक-ठाक स्टॉपलॉस लगाकर चल सकते हैं.
सर्राफा बाजार में क्या चल रहे हैं सोने-चांदी के भाव?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये गिरकर चार सप्ताह के निचले स्तर 77,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने की कीमत 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि, दो दिन की लगातार गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में सुधार आया और यह 1,200 रुपये चढ़कर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसका पिछला बंद भाव 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 50 रुपये गिरकर 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मंगलवार को सोने की कीमत 77,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने में मामूली गिरावट आई और यह निचले स्तर पर ही स्थिर रहा। अमेरिकी चुनाव के बाद डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी जारी रही, जिसका कीमती धातुओं की कीमत पर नकारात्मक असर पड़ा.’’
10:48 AM IST