रिकॉर्ड तेजी के बाद ठंडी पड़ी सोने और चांदी की रफ्तार, चेक करें आज का भाव
मिडिल ईस्ट में बढ़ते टेंशन के चलते बुलियन मार्केट में जबरदस्त जोश दिखा. ग्लोबल मार्केट और भारतीय बाजारों में दोनों के रेट्स ऑल टाइम हाई पर पहुंचे.
सोने और चांदी में जारी रिकॉर्ड रैली गुरुवार को ठंडी नजर आ रही. शुरुआती कारोबार में MCX पर दोनों के रेट्स सपाट हैं. इससे पहले मिडिल ईस्ट में बढ़ते टेंशन के चलते बुलियन मार्केट में जबरदस्त जोश दिखा. ग्लोबल मार्केट और भारतीय बाजारों में दोनों के रेट्स ऑल टाइम हाई पर पहुंचे.
घरेलू बाजार में सोना-चांदी
MCX पर सोने का रेट 15 रुपए की मामूली तेजी के साथ 72538 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा. जबकि ऑल टाइम रेट 73958 रुपए का है. जबकि चांदी के रेट्स करीब 150 रुपए की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे. MCX पर 1 किलोग्राम चांदी 83650 रुपए के भाव पर कारोबार कर रही. इसने 86126 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया है.
ग्लोबल मार्केट में भी सुस्त पड़ी रफ्तार
ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की रफ्तार धीमी पड़ गई है. कॉमैक्स पर सोना 2389 डॉलर प्रति ऑन्स पर कारोबार कर रही है. चांदी भी हल्की मजबूती के साथ 28.48 डॉलर प्रति ऑन्स पर है. पिछले हफ्ते सोने का भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था. क्योंकि मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया था. ईरान ने इजरायल पर ड्रोन और मिलाइल दाग दिए थे. इसके चलते सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ गई.
09:44 AM IST