Gold Price Update: सोने पर आई खुशखबरी, धनतेरस के पहले सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर; देखें रेट
Gold Price Update: रिकॉर्ड हाई छू रहे सोने-चांदी के दाम फिसल गए हैं. तो आप अभी थोड़े सस्ते दामों में खरीदारी कर सकते हैं. वायदा बाजार से लेकर सर्राफा बाजार में भी मेटल्स की कीमतें गिरी हैं.
Gold Price Update: धनतरेस और दीवाली के पहले अगर आप सोने-चांदी में खरीदारी करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए राहत भरी खबर आई है. रिकॉर्ड हाई छू रहे सोने-चांदी के दाम फिसल गए हैं. तो आप अभी थोड़े सस्ते दामों में खरीदारी कर सकते हैं. वायदा बाजार से लेकर सर्राफा बाजार में भी मेटल्स की कीमतें गिरी हैं. वायदा बाजार में आज शुक्रवार (25 अक्टूबर) को सोना 258 रुपये की गिरावट के साथ 78,069 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 78,327 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 571 रुपये की गिरावट के साथ 96,461 प्रति किलोग्राम पर थी. कल ये 97,032 रुपये पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 15 डॉलर चढ़कर 2750 डॉलर के पास था तो चांदी 34 डॉलर के नीचे सपाट थी. कल घरेलू बाजार में सोना करीब 500 रुपए चढ़ा था.
सोने-चांदी का रिटेल बाजार में क्या है भाव?
आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गईं. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 81,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर से 300 रुपये की गिरावट के साथ 81,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण गुरुवार को चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जिससे छह दिन से चली आ रही तेजी का सिलसिला टूट गया. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव के मुकाबले 300 रुपये की गिरावट के साथ 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजार में आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट आई, जबकि मजबूत वैश्विक रुझानों ने नुकसान को कुछ सीमित कर दिया.
10:44 AM IST