Gold Price Today: फेस्टिव सीजन में घट गई सोने की मांग? 3 दिन में ₹1100 सस्ता हुआ गोल्ड; MCX पर जानें ताजा भाव
Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में मजबूती से लगातार छह दिन सोना नरम पड़ा है. फेस्टिव सीजन होने के बावजूद सोने के दाम रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गए हैं.
Gold Price Today: अंतरराष्टीय बाजार में गिरावट के बीच घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के दामों में लगातार दो-तीन दिनों से गिरावट दर्ज हो रही है. फेस्टिव सीजन होने के बावजूद सोने के दाम रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गए हैं. यहां तक कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना पिछले तीन दिनों में 1100 रुपये सस्ता हुआ है. वायदा बाजार में गुरुवार (10 अक्टूबर) को तेजी तो है, लेकिन यहां भी सोना 76,000 के नीचे आ चुका है, वहीं, चांदी 90,000 से नीचे ट्रेड कर रही है.
सोना क्यों हुआ सस्ता?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में मजबूती से लगातार छह दिन सोना नरम पड़ा है. कॉमेक्स पर स्पॉट गोल्ड 0.5% गिरकर 2607 डॉलर पर आ गया था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.3% गिरकर 2,626 डॉलर पर दर्ज हुआ.
इधर, घरेलू वायदा बाजार में आज सोने-चांदी दोनों में ही बढ़त दर्ज हुई. सोना सुबह करीब 100 रुपये की तेजी के साथ 75,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 74,934 पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 197 रुपये की तेजी के साथ 89,069 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रही थी, जोकि कल 88,872 पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में कितने सस्ते हुए सोने-चांदी?
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
कमजोर घरेलू मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई. सोना 600 रुपये गिरकर 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मंगलवार को सोना 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 2,800 रुपये लुढ़ककर 91,200 रुपये प्रति किलोग्राम रही जो एक दिन पहले 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 600 रुपये गिरकर 77,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू मांग में सुस्ती के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है.
10:07 AM IST