सोने-चांदी का भाव में हुआ बदलाव, जानें सर्राफा बाजार में कितना है 10 ग्राम गोल्ड का रेट
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना-चांदी के दामों में सुस्त कारोबार के साथ मामूली तेजी देखी गई. सुस्त ट्रेंड की वजह से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के भाव में कल के ही रेट के आसपास घूमता नजर आया.
रुपए में उतार-चढ़ाव की वजह से सोने की चाल सुस्त रही.
रुपए में उतार-चढ़ाव की वजह से सोने की चाल सुस्त रही.
सोना-चांदी के भाव में आज मामूली बदलाव हुआ है. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना-चांदी के दामों में सुस्त कारोबार के साथ मामूली तेजी देखी गई. सुस्त ट्रेंड की वजह से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के भाव में कल के ही रेट के आसपास घूमता नजर आया. सोने के भाव में सिर्फ 8 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई. सोने की तरह चांदी की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. एक किलोग्राम चांदी का दाम 14 रुपए बढ़ा. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, डिमांड में आई सुस्ती की वजह से सोने-चांदी की कीमतों को अच्छा सपोर्ट नहीं मिला है.
क्या है सोने का नया भाव?
बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 38,820 रुपए बढ़कर 38,828 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. बुधवार को न्यूयॉर्क में सोना 1,476.90 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.01 डॉलर प्रति औंस रही.
चांदी का नया भाव
सोने की तरह चांदी के भाव में भी हल्का उछाल आया. बुधवार को एक किलोग्राम चांदी का दाम 45,635 रुपए बढ़कर 45,649 रुपए हो गया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
क्यों दिखी भाव में सुस्ती?
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, रुपए में उतार-चढ़ाव की वजह से सोने की चाल सुस्त रही. बुधवार को कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, ग्लोबल मार्केट्स को भी नए ट्रिगर्स का इंतजार है. क्योंकि, निवेशक अभी भी अमेरिका-चीन ट्रेड डील को लेकर निराशावादी हैं क्योंकि अंतिम सौदे के पहले चरण की कार्रवाई पूरी होने में अधिक समय लग सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
घर में सोना रखने की लिमिट
- घर में सोना रखने की कोई सीमा नहीं है.
- सोने खरीदने पर पक्का बिल यानी इन्वॉयस होना जरूरी.
- इनकम टैक्स विभाग की तरफ से पूछताछ पर इन्वॉयस काम आएगा.
- सालाना 50 लाख रुपए से ज्यादा इनकम पर घर में रखे सोने की कीमत की जानकारी रिटर्न में देनी होगी.
- रिटर्न में एसेट्स और लायबिलिटी के विकल्प पर सोने की कीमत भरें.
- इकनम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक सर्कुलर में कहा था अगर किसी के घर पर छानबीन होती है और सोना पाया जाता है तो उसके कुछ लिमिट्स हैं. शादीशुदा महिलाओं को 500 ग्राम सोने रखने की छूट है. 250 ग्राम अविवाहित महिला के लिए और 100 ग्राम तक पुरुषों को सोना रखने की छूट है.
05:15 PM IST