अक्षय तृतीया पर सोने में निवेश दे सकता है मोटा रिटर्न, जानिए क्या है कारण
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के पूरी दुनिया में शेयर बाजार में गिरावट है. ऐसे में दुनिया भर में निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश कर रहे है. बाजार के जानकारों के मुताबिक सोना के दामों में आने वाले दिनों में और तेजी देखी जा सकती है. ऐसे में अगर आप अक्षय तृतीया पर सोने में निवेश करते हैं तो आने वाले दिनों में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
अक्षय तृतीया पर सोने में करें निवेश, मिलेगा अच्छा रिटर्न (फाइल फोटो)
अक्षय तृतीया पर सोने में करें निवेश, मिलेगा अच्छा रिटर्न (फाइल फोटो)
देश में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर बड़े पैमाने पर सोने की खरीददारी होती है. इस दिन सोना (Gold) खरीदना शुभ माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया रविवार 26 अप्रैल को पड़ा है. इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर सोने में निवेश करना बेहद खास है. दरअसल पिछले कुछ समय में सोना की कीमतें नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के पूरी दुनिया में शेयर बाजार में गिरावट है. ऐसे में दुनिया भर में निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश कर रहे है. बाजार के जानकारों के मुताबिक सोना के दामों में आने वाले दिनों में और तेजी देखी जा सकती है. ऐसे में अगर आप अक्षय तृतीया पर सोने में निवेश करते हैं तो आने वाले दिनों में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
80 हजार रुपये तक जा सकते हैं दाम
सोना के दाम (Gold rates today) फिलहाल 46 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पार पहुंच चुका है. अंतर्राष्ट्रीय मार्किट (International market) के अनुसार के अनुसार 2021 तक सोने का भाव 80 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज (BofA Sec) के एनालिस्टों ने अनुमान जताया है कि 2021 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है. 3000 डॉलर को यदि आज के भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो यह राशि 2,28,855 रुपए है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव औंस के हिसाब से तय होता है. एक औंस में 28.34 ग्राम वजन होता है. ऐसे में एक ग्राम सोने की कीमत 8075 रुपए होती है. इस दर से 10 ग्राम सोने की कीमत 80,753 रुपए होती है.
ज्वैलर्स एसोसिएशन ने कही ये बात
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से फाइनेंशियल मार्केट का हाल बेहाल है. हालांकि जानकार बार-बार Gold की कीमतों के बढ़ने की तस्दीक कर रहे हैं. उनका तर्क है कि देश-दुनिया में जब आर्थिक संकट आया है तो निवेशकों के लिए निवेश की पहली पसंद सोना ही बना है. जानकारों की मानें तो जून 2020 तक भारत में सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक भारत में सोने का भाव 50,000 रुपये से 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के स्तर को छू सकता है. क्योंकि भारतीय इसे संकट का साथी मानते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विशेषज्ञों ने कही ये बात
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया भी सोने में जबरदस्त तेजी की उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया पर अगर सोना 50,000 रुपये के स्तर को नहीं तोड़ पाया तो जून 2020 तक पीली धातु का भाव 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर जा सकता है.उनके मुताबिक हाल के दिनों में शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ सोने के भाव (Gold rates today) में भी गिरावट ठीक उसी प्रकार देखने को मिली, जिस प्रकार 2008 के फाइनेंशियल क्राइसिस (Financial crisis) के दौरान मिली थी. लेकिन बाद में सोने में तेजी आई और 2011 में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा. कॉमेक्स पर सोना छह सितंबर, 2011 को 1,911.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला था.
04:29 PM IST