सोने के भाव में गिरावट, चांदी की चमक हुई तेज- जानिए कितना है आज का रेट
अंतर्राष्ट्रीय मार्किट (International market) के अनुसार के अनुसार 2021 तक सोने का भाव 80 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. सोमवार को सोने के दामों में बाजार खुलते ही कमजोरी देखी गई.
सोने के दामों में आई गिरावट, जानिए क्या हो गए नए रेट (फाइल फोटो)
सोने के दामों में आई गिरावट, जानिए क्या हो गए नए रेट (फाइल फोटो)
सोने के दामों को सोमवार को बाजार खुलते ही कमजोरी देखी गई. सुबह लगभग 10.30 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 52.00 रुपये की गिरावट के साथ 46475.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने (MCX) पर 46,511.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. MCX पर चांदी भी 279.00 रुपये की तेजी के साथ 42330.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सोने में निवेश दे सकता है अच्छा रिटर्न
सोना के दाम (Gold rates today) फिलहाल 46 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पार पहुंच चुका है. अंतर्राष्ट्रीय मार्किट (International market) के अनुसार के अनुसार 2021 तक सोने का भाव 80 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज (BofA Sec) के एनालिस्टों ने अनुमान जताया है कि 2021 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है. 3000 डॉलर को यदि आज के भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो यह राशि 2,28,855 रुपए है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव औंस के हिसाब से तय होता है. एक औंस में 28.34 ग्राम वजन होता है. ऐसे में एक ग्राम सोने की कीमत 8075 रुपए होती है. इस दर से 10 ग्राम सोने की कीमत 80,753 रुपए होती है.
निवेशकों के लिए बना पहली पसंद
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से फाइनेंशियल मार्केट का हाल बेहाल है. हालांकि जानकार बार-बार Gold की कीमतों के बढ़ने की तस्दीक कर रहे हैं. उनका तर्क है कि देश-दुनिया में जब आर्थिक संकट आया है तो निवेशकों के लिए निवेश की पहली पसंद सोना ही बना है.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ज्वैलर्स एसोसिएशन ने कही ये बात
जानकारों की मानें तो जून 2020 तक भारत में सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक भारत में सोने का भाव 50,000 रुपये से 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के स्तर को छू सकता है. क्योंकि भारतीय इसे संकट का साथी मानते हैं.
11:41 AM IST