Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया से ठीक पहले सस्ता हुआ सोना, जाने अब 10 ग्राम गोल्ड का ताजा भाव
Akshaya Tritiya 2023 शनिवार को है. उससे ठीक पहले सोना-चांदी की कीमत में गिरावट आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 430 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है. वहीं, चांदी की कीमत में 670 रुपए की गिरावट आई है.
Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया से ठीक पहले आज सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 430 रुपए सस्ता हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 670 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 60550 रुपए और चांदी का भाव 75080 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया है. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज की तरफ से दी गई है.
अक्षय तृतीया पर रीटेल मांग बढ़ने की उम्मीद
ब्रोकरेज के सीनियर ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि कल यानी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. रीटेल डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद है. शनिवार को कीमत में आई गिरावट से भी खरीदारी बढ़ने की संभावना है. ओवरसीज मार्केट में सोना 1988 डॉलर प्रति आउंस है, जबकि चांदी का भाव 25.12 डॉलर प्रति आउंस है.
24 कैरेट गोल्ड का नया भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने का क्लोजिंग भाव 6019 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 5875 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5357 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4875 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3882 रुपए प्रति ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव आज 74773 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.
सोने में केवल 6 फीसदी का निवेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, HNIs ने अपने निवेश में केवल 6 फीसदी गोल्ड में लगाया. UHNWI ने साल 2022 में सोने में वैश्विक स्तर पर औसतन तीन फीसदी और एशिया प्रशांत क्षेत्र में चार फीसदी निवेश किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:33 PM IST