सोने में रिकॉर्ड तेजी, पहली बार भाव निकला ₹62600 के पार; चांदी भी उछली, क्या है वजह?
Gold Price on Record High: बुलियन मार्केट में बुधवार (29 नवंबर) को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रहा. MCX पर सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त रैली है. घरेलू बाजार के साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने का रेट चढ़ गया है.
Gold Price on Record High: बुलियन मार्केट में बुधवार (29 नवंबर) को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रहा. MCX पर सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त रैली है. घरेलू बाजार के साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने का रेट चढ़ गया है. ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 7 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया. सोने और चांदी में जोरदार तेजी की वजह क्या है?
सोने ने रचा इतिहास
घरेलू वायदा बाजार में सोने का भार अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पहुंच गया. इंट्राडे में MCX पर सोने का रेट 62,602 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि हफ्तेभर में सोने का भाव करीब 1,500 रुपए तक बढ़ा है.
घरेलू मार्केट के साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही. ग्लबोल मार्केट में भाव $2,040 के पार पहुंच गया है, जोकि 7 महीने में सबसे महंगा है. हफ्तेभर में सोने का रेट विदेशी बाजार में भाव करीब $50 बढ़ा है.
चांदी की कीमत भी हुई महंगी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही. MCX पर चांदी की कीमत 75,500 रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है. घरेलू मार्केट में हफ्तेभर में करीब 3,000 रुपए की तेजी रही. ग्लोबल मार्केट में भाव 25 प्रति ऑन्स के करीब पहुंच गई है. हफ्तेभर में ग्लोबल मार्केट में भाव करीब 6% बढ़ा है.
क्यों भाग रहा सोने-चांदी का भाव?
1. डॉलर इंडेक्स में गिरावट बढ़ी, 102.50 के करीब
2. डॉलर इंडेक्स करीब 4 महीने के निचले स्तर पर
3.US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड ढाई महीने के निचले स्तर पर
4. बॉन्ड यील्ड 4.3% पर पहुंची
5. बाजार को US में दरें और बढ़ने की उम्मीद नहीं
11:19 AM IST