सोने में रिकॉर्ड तेजी, पहली बार भाव निकला ₹62600 के पार; चांदी भी उछली, क्या है वजह?
Gold Price on Record High: बुलियन मार्केट में बुधवार (29 नवंबर) को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रहा. MCX पर सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त रैली है. घरेलू बाजार के साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने का रेट चढ़ गया है.
Gold Price on Record High: बुलियन मार्केट में बुधवार (29 नवंबर) को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रहा. MCX पर सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त रैली है. घरेलू बाजार के साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने का रेट चढ़ गया है. ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 7 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया. सोने और चांदी में जोरदार तेजी की वजह क्या है?
सोने ने रचा इतिहास
घरेलू वायदा बाजार में सोने का भार अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पहुंच गया. इंट्राडे में MCX पर सोने का रेट 62,602 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि हफ्तेभर में सोने का भाव करीब 1,500 रुपए तक बढ़ा है.
घरेलू मार्केट के साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही. ग्लबोल मार्केट में भाव $2,040 के पार पहुंच गया है, जोकि 7 महीने में सबसे महंगा है. हफ्तेभर में सोने का रेट विदेशी बाजार में भाव करीब $50 बढ़ा है.
चांदी की कीमत भी हुई महंगी
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही. MCX पर चांदी की कीमत 75,500 रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है. घरेलू मार्केट में हफ्तेभर में करीब 3,000 रुपए की तेजी रही. ग्लोबल मार्केट में भाव 25 प्रति ऑन्स के करीब पहुंच गई है. हफ्तेभर में ग्लोबल मार्केट में भाव करीब 6% बढ़ा है.
क्यों भाग रहा सोने-चांदी का भाव?
1. डॉलर इंडेक्स में गिरावट बढ़ी, 102.50 के करीब
2. डॉलर इंडेक्स करीब 4 महीने के निचले स्तर पर
3.US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड ढाई महीने के निचले स्तर पर
4. बॉन्ड यील्ड 4.3% पर पहुंची
5. बाजार को US में दरें और बढ़ने की उम्मीद नहीं
11:19 AM IST