वेडिंग सीजन से पहले Gold का झटका! फिर बढ़ने वाला है भाव, जानिए क्या है अनुमान
सर्राफा मार्केट में कीमतों में नरमी देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली के सर्राफा मार्केट में सोने का भाव 270 गिरकर 59480 रुपए प्रति 10 ग्राम के पास पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमत भी 320 रुपए घटकर 71,780 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
Gold Price Update: शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. इससे पहले सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों ने जोरदार झटका दिया है. दोनों की कीमतों में आई तेजी से ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है. घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 60 हजार रुपए के करीब पहुंच गया है. एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने और चांदी दोनों अभी और महंगा होने वाले हैं.
सर्राफा मार्केट में सोने की कीमतें घटीं
सर्राफा मार्केट में कीमतों में नरमी देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली के सर्राफा मार्केट में सोने का भाव 270 गिरकर 59480 रुपए प्रति 10 ग्राम के पास पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमत भी 320 रुपए घटकर 71,780 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनलिस्ट श्रीराम अय्यर के मुताबिक ओपेक के कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती किए जाने के चौंकाने वाले फैसले से महंगाई को लेकर चिंताएं बढ़ेंगी. इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व अपने आक्रामक रुख को बनाए रख सकता है. इसके चलते बुलियन मार्केट में दबाव देखने को मिली.
गोल्ड ज्वैलरी के लिए रिटेल सेलिंग रेट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फाइन गोल्ड (999) ₹5972
22 कैरेट ₹5828
20 कैरेट ₹5315
18 कैरेट ₹4837
सिल्वर (999) ₹71700
(नोट: सोने का भाव प्रति ग्राम और चांदी का भाव प्रति KG है. इन दरों में GST और मेकिंग चार्ज नहीं शामिल है)
वायदा बाजार में चढ़ा सोने का भाव
MCX पर सोना सोमवार यानी 3 अप्रैल को 318 रुपए महंगा होकर 59720 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. जबकि चांदी 106 रुपए गिरकर 72112 रुपए प्रति किलोग्राम पर फिसल गई. बता दें कि वायदा बाजार में सोने का जून वायदा 60,000 रुपए के पार पहुंच गया है. कल कीमतों में 400 रुपए तक का उछाल देखने को मिला. इंटरनेशनल मार्केट में कॉमैक्स पर सोना 2000 डॉलर प्रति ऑन्स तक चढ़ा.
सोने और चांदी पर क्या है अनुमान?
कॉमैक्स पर सोने की कीमतें पिछले साल अप्रैल में 2014.9 डॉलर के रिकॉर्ड स्तरों को टच किया था. लेकिन डॉलर इंडेक्स और US 10-ईयर बॉन्ड यील्ड में आई नरमी से सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिली. ICICI डायरेक्ट्स के मुताबिक सोने में एक बार फिर तेजी देखने को मिलेगा. घरेलू वायदा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 61000 के पार जा सकता है. इसी तरह चांदी भी 75000 रुपए प्रति किलो के भाव तक जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:40 AM IST