Gold Outlook: घरेलू बाजार में 59600 रुपए के स्तर पर बंद हुआ सोना, जानिए शॉर्ट टर्म में कहां तक जा सकता है भाव
Gold Outlook: घरेलू बाजार में सोना इस हफ्ते 59600 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर फ्लैट बंद हुआ. एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म में सोने की कीमत में वोलाटिलिटी दिखेगी. जानिए क्या टारगेट प्राइस दिया गया है.
Gold Outlook: इस हफ्ते सोना फ्लैट बंद हुआ. MCX पर सोने की कीमत (Gold rate today) में 0.71 फीसदी का करेक्शन हुआ और यह 59591 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. ओवरसीज मार्केट में स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) 0.42 फीसदी सुधार के साथ 1968 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ. IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि टेक्निकल आधार पर डॉलर इंडेक्स (Dolalr Index) में बियरिश ट्रेंड दिख रहा है. इस हफ्ते यह 102.28 के स्तर पर बंद हुआ. इससे भी सोने की कीमत को मजबूती मिल रही है.
तेजी की स्थिति में कहां तक पहुंच सकता है सोना
एक्सपर्ट ने कहा कि सोने में पॉजिटिव मोमेंटम दिख रहा है. निचले स्तरों पर खरीदारी की सलाह है. MCX पर सोने के लिए इमीडिएट सपोर्ट 59300 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. इसके बाद 58800 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है. तेजी की स्थिति में पहला अवरोध 60300 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. इसका बाद 60800 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर अवरोध है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते 24 कैरेट गोल्ड का भाव 5975 रुपए प्रति ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. 22 कैरेट का भाव 5832 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5318 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4840 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3854 रुपए प्रति ग्राम रहा.
सेंट्रल बैंकों ने रिकॉर्ड सोना खरीदा
TRENDING NOW
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कालंतरी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में सोने का आउटलुक मजबूत है. साल 2022 में दुनिया के सेंट्रल बैंकों ने 1136 टन रिकॉर्ड सोना खरीदा. जियो पॉलिटिकल टेंशन और इकोनॉमी को लेकर कमजोर आउटलुक से सोने की कीमत को मजबूती मिलती है.
66800 रुपए तक पहुंच सकता है सोने का भाव
सितंबर 2022 में डॉलर इंडेक्स दो दशक के हाई पर पहुंच गया था, जिसके बाद से इसमें अच्छा करेक्शन आया है. सोने के लिए यह पॉजिटिव है. फेडरल रिजर्व का एक्शन अभी भी अनिश्चित है. ऐसे में सोने की कीमत में वोलाटिलिटी दिखेगी. हालांकि, चीन और भारत से फिजिकल डिमांड बनी रहेगी. इससे सपोर्ट मिलेगा. शॉर्ट टर्म में सोना 1920-2078 डॉलर प्रति आउंस के दायरे में ट्रेड करेगा. अगर यह रेंज ब्रेक होता है तो फिर नए एक्शन की शुरुआत होगी. इस वित्त वर्ष में डोमेस्टिक बाजार में सोना 64500 से 66800 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:12 AM IST