राज्यों के चुनावी नतीजों से तय होगी बाजार की चाल, बड़ी बिकवाली कर सकता है FPI
FPI: अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US Bond Yields) में गिरावट और भारतीय बाजार की मजबूती ने एफपीआई को अपनी बिकवाली रोकने के लिए मजबूर किया है.
(File Image)
(File Image)
FPI: शेयर बाजार (Stock Market) एक बार फिर से ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. ऐसे में फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) फिर से बिकवाली कर सकता है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने ये बात कही है. एफपीआई (FPI) ने भारत में अपनी बिकवाली रणनीति को उलट दिया है.
उन्होंने कहा, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US Bond Yields) में गिरावट और भारतीय बाजार की मजबूती ने एफपीआई को अपनी बिकवाली रोकने के लिए मजबूर किया है. पिछले छह दिनों के दौरान, एफपीआई (FPI) भारत में लगातार खरीदार रहे.
ये भी पढ़ें- गेहूं की इस खास किस्म से बनता है पिज्जा, नूडल, सिर्फ 3 बार पानी में 50-60 क्विंटल तक उत्पादन, खेती बनाएगी मालामाल
कैश मार्केट में 368 करोड़ रुपये की बिकवाली की
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
एनएसडीएल (NSDL) के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में, एफपीआई इन्फ्लो पॉजिटिव हो गया और 9,000 करोड़ रुपये की नेट खरीद का आंकड़ा सामने आया है, हालांकि उन्होंने कैश मार्केट में 368 करोड़ रुपये की बिकवाली की. उन्होंने कहा कि 2023 के लिए अब तक कुल खरीद का आंकड़ा 1,04,972 करोड़ रुपये है.
चुनाव के नतीजों पर बाजार की चाल निर्भर
आगे चलकर, एफपीआई की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण रूप से बाजार की प्रवृत्ति पर निर्धारित होगी, जो राज्यों के चुनाव परिणामों से प्रभावित होगी. अगर राज्य के चुनाव नतीजे सत्ताधारी सरकार के लिए अनुकूल रहे, तो बाजार में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि बड़ी बिकवाली से एफपीआई के उस रैली को चूकने की संभावना नहीं है. वे वित्तीय क्षेत्र में खरीदारी कर सकते हैं जहां मूल्यांकन ठीक है.
ये भी पढ़ें- सरसों, राई की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर, परजीवी खरपतवार नियंत्रण के लिए करें ये उपाय
03:14 PM IST