FPI को इस इन्वेस्टमेंट टूल में दिख रहा मुनाफा! बिकवाली के बीच ₹6000 करोड़ से ज्यादा कर दिए निवेश
FPI Investment: एफपीआई ने अक्टूबर में भारतीय इक्विटी से 24,548 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली की जिसके चलते शेयर बाजार अस्थिर हो गया. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेज वृद्धि और इजरायल-हमास युद्ध से पैदा हुई भूराजनीतिक अनिश्चितता के कारण विदेशी फंडों का बाहर निकलना शुरू हुआ.
FPI Investment: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर में भारतीय इक्विटी बाजारों से पैसा निकालना जारी रखा, लेकिन डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश बढ़ा दिया है, जिसके चलते विदेशी फंड का शुद्ध प्रवाह 1,525 करोड़ रुपये हो गया है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों से ये बात पता चली है. एफपीआई ने अक्टूबर में भारतीय इक्विटी से 24,548 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली की जिसके चलते शेयर बाजार अस्थिर हो गया. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेज वृद्धि और इजरायल-हमास युद्ध से पैदा हुई भूराजनीतिक अनिश्चितता के कारण विदेशी फंडों का बाहर निकलना शुरू हुआ.
FPI ने डेट इंस्ट्रूमेंट्स में किया निवेश
वहीं एफपीआई ने अक्टूबर में भारतीय डेट इंस्ट्रूमेंट्स में 6,382 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिसे अपेक्षाकृत कम जोखिम भरा माना जाता है. यह ट्रेंड नवंबर में भी दिख रहा है. पहले 10 दिनों में एफपीआई डेट इंस्ट्रूमेंट्स में 6,053 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है.
FPI की निकासी जारी
एफपीआई निवेश को "हॉट मनी" माना जाता है क्योंकि यह अचानक बाहर निकल सकता है जिससे शेयर बाजार गिर सकता है और स्थानीय मुद्रा कमजोर हो सकती है. भारतीय रुपया हाल में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है, जिसका कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी है, जिससे डॉलर की मांग बढ़ी है और शेयर बाजारों से एफपीआई फंडों का अचानक बाहर निकलना है.बाजार विश्लेषकों का मानना है कि हालांकि अभी भी भारतीय शेयरों से एफपीआई फंड की शुद्ध निकासी जारी है, लेकिन पिछले महीने की तुलना में इसकी गति धीमी हो गई है.
कैसा है आज मार्केट का हाल?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला है. हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में लाल निशान के साथ बिकवाली देखने को मिल रही है. दिवाली के दौरान मुहुर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार ने तेजी दिखाई थी लेकिन सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिल रही है. Infosys भारी गिरावट के साथ टॉप लूजर बना है.
शुरुआती ट्रेडिंग की बात करें तो सेंसेक्स में 267.14 प्वाइंट्स यानी कि 0.41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 50 में 70.50 प्वाइंट्स यानी कि 0.36 फीसदी की गिरावट रही. आज के ट्रेडिंग सेशन में 1081 शेयरों में खरीदारी और 1232 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.
09:44 AM IST