FPI ने जनवरी में अब तक शेयरों में डाले 3,900 करोड़ रुपए,अनिश्चितताओं के बीच अपनाया सख्त रुख
FPI in Stock Market:विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जनवरी में सतर्क रुख अपनाया है. साल 2024 के पहले दो हफ्ते में 3,900 करोड़ रुपए निवेश किए हैं. जानिए क्या रहे अहम ट्रिगर्स.
FPI in Stock Market: ब्याज दर परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने सतर्क रुख अपनाया है. जनवरी के पहले दो हफ्ते में भारतीय शेयर बाजारों में करीब 3,900 करोड़ रुपए लगाए हैं. इससे पहले पूरे दिसंबर महीने में FPI ने भारतीय शेयर बाजारों में 66,134 करोड़ रुपए डाले थे. वहीं नवंबर में FPI ने शेयरों में 9,000 करोड़ रुपए का निवेश किया था. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, FPI ने इस महीने अबतक (12 जनवरी तक) भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 3,864 करोड़ रुपए का निवेश किया है.
FPI in Stock Market: 3864 करोड़ रुपए का किया है निवेश, मुनाफावसूली की वजह से है मौजूदा रुख
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने अबतक (12 जनवरी तक) भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 3,864 करोड़ रुपए का निवेश किया है. मॉर्निंग स्टार इनवेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा ‘निवेशकों के निवेश का मौजूदा रुख मुनाफावसूली की वजह से है, क्योंकि भारतीय शेयर बाजार इस समय अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर है.' FPI ने इससे पहले पूरे दिसंबर महीने में FPI ने भारतीय शेयर बाजारों में 66,134 करोड़ रुपए डाले थे.
FPI in Stock Market: भू राजनितिक तनाव की वजह से सतर्कता बरते हैं FPI, बॉन्ड बाजार में बना है आकर्षण
हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा ‘ब्याज दर परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता की वजह से भी FPI किनारे पर हैं और वे निवेश का कोई निर्णय लेने से पहले किसी संकेतक का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा लगातार जारी भू-राजनीतिक तनाव की वजह से भी FPI निवेश निर्णय लेते समय सतर्कता बरत रहे हैं.' इस बीच, आंकड़ों से पता चलता है कि ऋण या बॉन्ड बाजार को लेकर FPI का आकर्षण बना हुआ है. समीक्षाधीन अवधि में FPI बॉन्ड बाजार में 7,912 करोड़ रुपए का निवेश किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FPI ने दिसंबर में बॉन्ड बाजार में 18,302 करोड़ रुपए, नवंबर में 14,860 करोड़ रुपए और अक्टूबर में 6,381 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया था. वहीं नवंबर में FPI ने शेयरों में 9,000 करोड़ रुपए का निवेश किया था.
08:10 PM IST