Finolex Industries का दमदार शेयर कराएगा कमाई, अगली दिवाली तक रॉकेट की तरह उड़ेगा
पिछले एक साल में Finolex Industries के स्टॉक ने काफी अच्छा ग्रोथ किया है. पिछले साल अक्टूबर में यह स्टॉक 492 रुपये का था, जोकि इस साल 100 रुपये की तेजी के साथ 598 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज PVC पाइप्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी का बिजनेस मॉडल काफी मजबूत है.
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज PVC पाइप्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी का बिजनेस मॉडल काफी मजबूत है.
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज PVC पाइप्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी का बिजनेस मॉडल काफी मजबूत है. एग्रीकल्चर सेक्टर में फिनोलेक्स (Finolex Industries) की काफी मजबूत पकड़ है. सिंचाई के इस्तेमाल होने वाले पीवीसी पाइप्स पर कंपनी का एक बड़ा कब्जा है. एग्री सेक्टर के बाहर हाउसिंग सेक्टर में भी अब पीवीसी पाइप्स का ही इस्तेमाल होता है.
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (Finolex Industries) टेलीकॉम सेक्टर पर भी अपना बिजनेस फोकस कर रही है. टेलीकॉम सेक्टर से कंपनी का 20-25 फीसदी का रिवेन्यू आता है और 60-65 फीसदी एग्री बिजनेस से आता है.
एक साल के लिए करें निवेश
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (Finolex Industries) का शेयर इस समय 597 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर इस 590 पर खरीदने की सलाह दे रहे हैं. उनके मुताबिक, यह स्टॉक अगली दिवाली तक एक साल में 700 रुपये के स्तर पर पहुंच जाएगा.
#ZBizDamdarDiwali | अविनाश गोरक्षकर का पसंदीदा शेयर, जो अगली दिवाली तक रॉकेट की तरह भरेगा उड़ान @AnilSinghvi_ @AvinashGoraksha #RocketShare pic.twitter.com/lxNPgAUki9
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 16, 2019
TRENDING NOW
पिछले एक साल में Finolex Industries के स्टॉक ने काफी अच्छा ग्रोथ किया है. पिछले साल अक्टूबर में यह स्टॉक 492 रुपये का था, जोकि इस साल 100 रुपये की तेजी के साथ 598 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. हालांकि पिछले महीने यह 612 पर भी पहुंचा था.
06:29 PM IST