दिवाली से दिवाली तक मिलेगा 20% रिटर्न, समीर अरोड़ा से जानिए किन शेयरों में लगाएं पैसा
फेस्टिव सीजन (Festive Season) चल रहा है और मार्केट (Share Market) भी उछाल मार रहा है. कंपनियों के नतीजे अच्छे आ रहे हैं.
इस दिवाली (Diwali) अपने पोर्टफोलियों में अच्छे-अच्छे स्टॉक शामिल करें. (प्रतीकात्मक)
इस दिवाली (Diwali) अपने पोर्टफोलियों में अच्छे-अच्छे स्टॉक शामिल करें. (प्रतीकात्मक)
फेस्टिव सीजन (Festive Season) चल रहा है और मार्केट (Share Market) भी उछाल मार रहा है. कंपनियों के नतीजे अच्छे आ रहे हैं. मार्केट के लिहाज से यह मौसम इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे अच्छा समय है. इस दिवाली (Diwali) अपने पोर्टफोलियों में अच्छे-अच्छे स्टॉक शामिल करें और अगली दिवाली तक आपको 15-20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
स्टॉक मार्केट के दिग्गज और हेलियस कैपिटल (Helios Capital) के फंड मैनेजर समीर अरोड़ा के मुताबिक, मिडकैप शेयरों (Mid Cap Funds) में धीरे-धीरे खरीदारी करके चलनी चाहिए.
समीर अरोड़ा (Sameer Arora) ने खुलासा किया कि वह खुद अगली दिवाली (Diwali) की प्लानिंग करते हुए फाइनेंशियल, प्राइवेट बैंक (Private Bank), चुनिंदा ऑटो शेयर (ट्रैक्टर कंपनी) में निवेश कर रहे हैं.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
SIP में जारी रखें निवेश
समीर अरोड़ा सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश को जारी रखने की सलाह देते हैं. वह कहते हैं कि बाजार में उतार-चढ़ाव आता रहता है. इसलिए इन हालात में SIP निवेशक को एवरेजिंग का फायदा मिलता है. ध्यान रखें कि बाजार में गिरावट के बाद रिकवरी आती ही है. इसलिए SIP में निवेश को जारी रखें.
लॉन्ग पोजीशन से फायदा
हेलियस कैपिटल के फंड मैनेजर बताते हैं कि पोर्टफोलियो में लॉन्ग पोजीशन काफी ज्यादा मिलता है. इसलिए हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए. 2014 से भी ज्यादा लॉन्ग पोजीशन अभी हैं. इसलिए अपने पोर्टफोलियो (Investment Portfolio) में 80% से ज्यादा लॉन्ग पोजीशन बनाए रखें.
देखें Zee Business LIVE TV
1 साल में 15-20% तक रिटर्न
मार्केट एक्सपर्ट समीर अरोड़ा के मुताबिक, अगली दिवाली (Diwali) तक 15-20% तक रिटर्न की उम्मीद है. इसलिए मिडकैप शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करते रहें. अच्छे मिडकैप शेयरों में निवेश शुरू करें.
ZEE Business Damdar Diwali: ज़ी बिज़नेस के साथ मनाएं 'दमदार दिवाली'. दमदार स्ट्रैटेजी, सटीक विश्लेषण और दिग्गज एक्सपर्ट बनाएंगे आपकी दिवाली खास. Zee Business.in
03:36 PM IST