Market Outlook: ब्याज दर पर फेडरल रिजर्व के फैसले, कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की चाल
Market Outlook: सोमवार को ‘महाराष्ट्र दिवस’ (Maharashtra Day) पर शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,457.38 या 2.44% के लाभ में रहा.
फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के नतीजे पर है जिसकी घोषणा 3 मई को होगी. (Freepik)
फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के नतीजे पर है जिसकी घोषणा 3 मई को होगी. (Freepik)
Market Outlook: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के ब्याज दर पर फैसले, कंपनियों के तिमाही नतीजों और घरेलू मोर्चे पर मैक्रोइकोनॉमिक डेटा इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा विदेशी कोषों की गतिविधियां, वाहन बिक्री के मासिक आंकड़े और वैश्विक रुख से भी बाजार का रुख निर्धारित होगा. सोमवार को ‘महाराष्ट्र दिवस’ (Maharashtra Day) पर शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,457.38 या 2.44% के लाभ में रहा.
फेड रेट पर रहेगी निगाहें
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी और मंदी के बीच उलझी हुई है. सभी की निगाह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के नतीजे पर है जिसकी घोषणा 3 मई को होगी. यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ECB) 4 मई को ब्याज दर पर फैसले की घोषणा करेगा. निकट भविष्य में मैक्रो इकोनॉमिक डेटा की वजह से बाजार का रुख कमजोर रह सकता है.
ये भी पढ़ें- इस बिजनेस को शुरू करते ही पैसों की होने लगेगी बारिश, सरकार देगी ₹7.35 लाख, जानिए पूरी डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की ओर से लगातार निवेश आ रहा है. शुक्रवार को उन्होंने 3,304 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड लिवाली की, जो भारतीय बाजार के प्रति उनके भरोसे को दर्शाता है.
कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे पर नजर
उन्होंने कहा कि इस हफ्ते घरेलू बाजार के लिए कंपनियों के चौथी तिमाही के परिणाम, वाहन बिक्री के आंकड़े महत्वपूर्ण रहेंगे. हफ्ते के दौरान निफ्टी 50 की कंपनियों- टाटा स्टील, टाइटन, हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी लिमिटेड के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा सप्ताह के दौरान अडाणी ग्रीन एनर्जी, अंबुजा सीमेंट्स, टाटा स्टील, यूको बैंक, अडाणी एंटरप्राइजेज, भारत फोर्ज और फेडरल बैंक के वित्तीय परिणाम भी आने हैं.
ये भी पढ़ें- Success Story: स्कूल ड्रॉपआउट बेच रहा 5,500 रुपये लीटर गधी का दूध, अमेरिका, चीन, यूरोप तक फैला बिजनेस
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, घरेलू बाजार में पर्चेंजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजे निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेंगे. विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़ों से बाजार की दिशा तय होगी.
बाजार में दिख सकती है मुनाफावसूली
कोटक सिक्योरिटीज लि. के तकनीकी विश्लेषक (डीवीपी) अमोल अठावले ने कहा, FII की लिवाली, उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से पिछले कुछ सत्रों में बाजार में तेज रही है. आगे चलकर इसकी वजह से मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- इन 5 शेयरों ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 1 महीने में पैसा कर दिया डबल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:37 AM IST