Editor's Take: लगातार गिरते बाजार में खरीदें या बेचें? ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए क्या है सलाह? जानें अनिल सिंघवी से
Editor's Take: मार्केट वॉलेटिलिटी को देखते हुए ट्रेडर्स और निवेशकों को क्या करना चाहिए? इसपर मार्केट गुरु और Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बताया कि ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए क्या सलाह है.
Editor's Take: शेयर बाजार (Stock Markets Live) लगातार गिरावट देख रहा है. इस हफ्ते BSE Sensex और NSE Nifty को काफी नुकसान हुआ है. सेंसेक्स 60,000 के लेवल से नीचे आ गया है. वहीं निफ्टी भी 17,600 के नीचे ट्रेड कर रहा है. गुरुवार को बाजार फ्लैट खुले थे, लेकिन फिर इसमें तेजी लौट आई. ऐसे में मार्केट वॉलेटिलिटी को देखते हुए ट्रेडर्स और निवेशकों को क्या करना चाहिए? इसपर Editor's Take में मार्केट गुरु और Zee Business के अनिल सिंघवी ने बताया कि ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए क्या सलाह है. साथ ही उन्होंने SIP (Systematic Investment Plan) के लिए फॉर्मूला भी दिया है.
गिरते बाजार पर ट्रेडर्स और निवेशकों का क्या है कहना? (Share Markets Strategy)
अनिल सिंघवी ने अपनी सलाह देने से पहले ट्विटर पर एक पोल भी शुरू किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि "मार्केट आजकल मौसम के मूड से ज्यादा मनमौजी हो गया है. वैसे तो सेंटीमेंट पता करने के ढेर सारे टेक्निकल संकेत हैं, पर मेरे रियल टाइम इंडिटेकर हैं आप सब, इसलिए मुझे तीसरी महाशक्ति की राय जाननी है. अभी आप मार्केट में क्या करेंगे? बताइए." उन्होंने पोल में ऑप्शन दिए- 1. हर गिरावट में खरीदेंगे, 2. सब बेचकर भाग जाएं, 3. NOTA ना लेंगे, ना बेचेंगे और 4. उछाल में बेचेंगे.
#Poll | मार्केट आजकल मौसम के मूड से ज्यादा Unpredictable हो गया है 😒
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) February 23, 2023
वैसे तो Sentiment पता करने के ढेर सारे Technical संकेत हैं, पर मेरे Real Time Indicator है आप सब😊
इसलिए मुझे तीसरी महाशक्ति की राय जाननी है
अभी आप मार्केट में क्या करेंगे? बताइए👇#AnilSinghvi @ZeeBusiness
अनिल सिंघवी की सलाह- इस बाजार में क्या करें (Anil Singvhi Strategy)
अनिल सिंघवी ने इन विकल्पों के विश्लेषण पर कहा कि बेचकर भागने वाले विकल्प को हटा देते हैं. इसके बाद है उछाल में बेचने का ऑप्शन तो उछाल में वही बेचेंगे जो आपने हफ्ते-दो हफ्ते के लिए लिया है. पोजीशनल ट्रेडिंग के लिहाज से लिया था तो आपका भाव आने पर खरीदकर एक्जिट करेंगे. अब बेचेंगे या न लेंगे- जो लोग मिनट टू मिनट ट्रेडिंग करते हैं, उनके लिए ये सही हो सकता है. ऐसे बाजार में पोजीशनल ट्रेडिंग रिस्की हो सकता है. अगर करना है तो इंट्राडे करिए. वर्ना जो है वो पड़े रहने दे. अब आखिरी विकल्प है- हर गिरावट में खरीदने की, तो यही होगा आज. अगर निवेशकों के हिसाब से सोचें तो एक इंस्टॉलमेंट आज जा सकती है.
खुद से पूछे ये सवाल
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक सिंपल तरीका ये है अगर आपको लगता है कि बाजार बहुत खराब होगा तो आपको एक सवाल पूछना है कि कितना खराब होगा? अगर 2022 के 15,200 के लेवल का सोचें तो बाजार उतना खराब तो नहीं होगा. ऐसे में आपको पांच इंस्टॉलमेंट लेकर चलना है- 17,500/17,000/16,500/16,000/15,000
स्टॉक गिरा है या बाजार?
अगर स्टॉक 20-30% नीचे गिरा है तो आपके पास रिव्यू करने का ऑप्शन है. आपको ये देखना है कि बाजार गिर रहा है या स्टॉक? आपका शेयर खराब है क्या? मार्केट की गिरावट से ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए, मार्केट में तो किसी भी कारण से गिरावट आ सकती है, कभी-कभी बिना किसी कारण के भी गिरावट आती है. लेकिन स्टॉक की गिरावट से परेशान हैं तो ये अलग से देखिए कि उसके पीछे क्या कारण है, क्या समस्या स्टॉक से जुड़ी है, तो ये देखिए और फिर उसके बाद एक्जिट करने का ऑप्शन चुन सकते हैं.
🚫अभी आप मार्केट में क्या करें?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 23, 2023
ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए क्या है सलाह?
⚡️समझिए #AnilSinghvi से SIP का फॉर्मूला...
📺Zee Business LIVE - https://t.co/FvonXIfsh0#SIP #Traders #investors @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/34S9yC8umj
खबर बताए जाने तक अनिल सिंघवी के पोल पर ट्रेडर्स और निवेशकों की ओर से सबसे ज्यादा 'हर गिरावट में खरीदेंगे' विकल्प को वोट मिले थे. आप भी ऊपर ट्वीट पर क्लिक करके अपनी राय साझा कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:23 PM IST