Diwali Gold Price 2024: सोने ने लगाई है लंबी दौड़, फिर तोड़े रिकॉर्ड, MCX पर नए हाई पर भाव
Diwali Gold Price 2024: धनतेरस पर सर्राफा बाजार में तो कीमतों में उछाल देखी ही गई. वायदा बाजार में आज सोना नए हाई पर खुला. हालांकि, चांदी में आज थोड़ी सुस्ती देखी गई.
Diwali Gold Price 2024: फेस्टिव सीजन में कमोडिटी बाजार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. सोना बुधवार को एक बार फिर से नई रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. धनतेरस पर सर्राफा बाजार में तो कीमतों में उछाल देखी ही गई. वायदा बाजार में आज सोना नए हाई पर खुला. हालांकि, चांदी में आज थोड़ी सुस्ती देखी गई. वायदा बाजार में सुबह 10 बजे के आसपास गोल्ड 260 रुपये की तेजी के लेकर 79,493 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था. कल गोल्ड फ्यूचर 79,233 के भाव पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 210 रुपये की गिरावट के साथ 98,520 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रही थी, जोकि कल 98,730 रुपये के भाव पर बंद हुई थी.
धनतेरस पर सोना कहां पहुंचा?
धनतेरस के मौके पर आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की अच्छी मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 300 रुपये की तेजी के साथ 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण चांदी 200 रुपये बढ़कर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. सोमवार को चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
कारोबारियों ने कहा कि वे मौजूदा स्तरों पर सोने की पारंपरिक खरीद को नजरअंदाज करते हुए सांकेतिक खरीद के लिए चांदी के सिक्कों को तरजीह दे रहे हैं. इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300 रुपये उछलकर 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 81,100 रुपये और 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
10:52 AM IST