Gold Price Today: सस्ते में सोना खरीदने का मौका, चांदी भी गिरी; जानें ताजा रेट
Gold Price Today: सर्राफा बाजार में कीमतें गिर जाने से अभी ग्राहकों के पास सस्ता सोना खरीदने का मौका है. वायदा बाजारों में भी सोने-चांदी में सुस्ती है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड में उछाल के बावजूद अभी घरेलू वायदा बाजार सुस्ती दिखा रहे हैं.
Gold Price Today: ग्लोबल बाजारों के एक्शन के बीच सोने-चांदी की कीमतें गिर गई हैं. सर्राफा बाजार में कीमतें गिर जाने से अभी ग्राहकों के पास सस्ता सोना खरीदने का मौका है. वायदा बाजारों में भी सोने-चांदी में सुस्ती है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड में उछाल के बावजूद अभी घरेलू वायदा बाजार सुस्ती दिखा रहे हैं. वायदा बाजार में सोना सुबह 33 रुपये की गिरावट के साथ 77,378 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 77,411 रुपये पर हुई थी. चांदी इस दौरान 92 रुपये की गिरावट के साथ 92,221 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी. कल ये 92,313 रुपये पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में गिर गया भाव
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने और चांदी की कीमतें लुढ़क गईं. सोना 1,650 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गया. बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग और विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: बहुमूल्य धातु की कीमतों में गिरावट आई. बुधवार को सोने की कीमत 1,650 रुपये गिरकर 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 81,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव के कारण चांदी की कीमत भी 2,900 रुपये लुढ़ककर 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. बुधवार को इसका भाव 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 1,650 रुपये गिरकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले सत्र में इसका भाव 80,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के कारण कारोबारी धारणा कमजोर हुई और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट से सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले कई दिनों से डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में मजबूती आने के चलते सोने के दामों में गिरावट दर्ज हो रही थी. लेकिन कल फिर से यहां रिबाउंड आया. ग्लोबल मार्केट में सोना $2700 के ऊपर पहुंच गया था. डॉलर इंडेक्स में गिरावट से गोल्ड को सपोर्ट मिला. डॉलर 105 के नीचे फिसला है. MCX पर भी सोने में तेजी दिखाई दी. ये 1,000 रुपये उछला था.
10:44 AM IST