PSU ने भरा सरकारी खजाना, Dividend से सरकार की हुई 63000 करोड़ रुपए की कमाई
Dividend Income: वित्त वर्ष 2023-24 में सरकारी खजाने में CPSE से कुल 63000 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई. यह बजट के अनुमान से 26 फीसदी ज्यादा है.
PSU Dividend: केंद्र को सार्वजनिक उपक्रमों से चालू वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 63,000 करोड़ रुपए का डिविडेंड मिला है. यह संशोधित बजट अनुमान से 26 फीसदी अधिक है. कोल इंडिया, ओएनजीसी, पावरग्रिड और गेल जैसे केंद्रीय उपक्रमों के अच्छे डिविडेंड से कुल प्राप्ति बढ़ी है. एक फरवरी को पेश बजट में 2023-24 के लिए केंद्रीय उपक्रमों से 50,000 करोड़ रुपए की डिविडेंड प्राप्ति का संशोधित अनुमान रखा गया था.
FY24 के लिए 50000 करोड़ का था अनुमान
निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च, 2024 को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में वास्तविक डिविडेंड प्राप्ति करीब 26 फीसदी बढ़कर 62,929.27 करोड़ रुपए रही. सरकार को मार्च में ओएनजीसी (2,964 करोड़ रुपए), कोल इंडिया (2,043 करोड़ रुपए), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (2,149 करोड़ रुपए), एनएमडीसी (1,024 करोड़ रुपए), एचएएल (1,054 करोड़ रुपए) और गेल (1,863 करोड़ रुपए) से अच्छी डिविडेंड राशि की किस्तें प्राप्त हुईं. पिछले वित्त वर्ष (2022-23) में डिविडेंड प्राप्ति 59,952.84 करोड़ रुपए थी.
मजबूत कैश रिजर्व वाली कंपनियां देती हैं हाई डिविडेंड
उच्च डिविडेंड वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान केंद्रीय उपक्रमों के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को बताता है. सार्वजनिक उपक्रमों के भुगतान से खुदरा और संस्थागत शेयरधारकों को भी लाभ हुआ है. इससे निवेशकों की रूचि सार्वजनिक कंपनियों के शेयरों में बढ़ने की उम्मीद है. DIPAM के पूंजी पुनर्गठन दिशानिर्देशों के अनुसार जिन केंद्रीय उपक्रमों के पास कारोबारी उद्देश्यों के लिए अपनी पूंजी के अनुकूलतम तरीके से उपयोग की योजना नहीं है, उन्हें उपलब्ध अधिशेष निधि पर पेशेवर नजर रखनी चाहिए.
सरकारी कंपनियों का मार्केट कैप 58 लाख करोड़ पर पहुंचा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अत्यधिक नकदी रखने वाले सार्वजनिक उपक्रमों को डिविडेंड का भुगतान करना आवश्यक है. यह निवेशकों को संबंधित कंपनियों के शेयरों में रुचि बनाए रखने में मददगार होगा. केंद्रीय उपक्रमों, बैंकों और बीमा कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण पिछले तीन साल में 500 फीसदी बढ़कर 58 लाख करोड़ रुपए हो गया है. साथ ही, सरकार की इक्विटी हिस्सेदारी जनवरी 2021 में 9.5 लाख करोड़ रुपए से चार गुना बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपए हो गई है.
01:09 PM IST