DHFL स्टॉक में लगाया है पैसा तो आपके लिए है जरूरी खबर, 14 जून से बंद होगी ट्रेडिंग, जाने पूरा मामला
DHFL stock news: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) ने कंपनी के शेयर की ट्रेडिंग सोमवार से सस्पेंड कर दिया है.
इस स्टॉक की क्लोजिंग प्राइस 11 जून 2021 मानी जाएगी. (ज़ी बिज़नेस)
इस स्टॉक की क्लोजिंग प्राइस 11 जून 2021 मानी जाएगी. (ज़ी बिज़नेस)
DHFL stock news: दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DHFL) के स्टॉक में पैसे लगाने वालों के लिए जरूरी खबर है. इसके शेयर में 14 जून 2021 से ट्रेडिंग बंद होगी. खबर के मुताबिक, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) कंपनी के शेयर की ट्रेडिंग सस्पेंड करने जा रही है. दोनों ने इस बारे में सर्कुलर भी जारी कर दिया है. इस स्टॉक की क्लोजिंग प्राइस 11 जून 2021 मानी जाएगी.
इक्विटी शेयर की डीलिस्टिंग की बात
इस सर्कुलर में कहा गया है कि डीएचएफएल ने 8 जून 2021 को एक अनाउंसमेंट में एक्सचेंज को एनसीएलटी की मुंबई बेंच की तरफ से रिजॉल्यूशन प्लान के अप्रूवल को लेकर जानकारी शेयर की थी. इसमें कंपनी की इक्विटी शेयर की डीलिस्टिंग की बात कही गई है. कहा गया है कि एनसीएलटी की तरफ से अप्रूव किया गया रिजॉल्यूशन प्लान डीएचएफएल के लिए पीरामल ग्रुप (Piramal Group) की एक सफल बोली है.
पीरामल ग्रुप की सफल बोली
डीएचएफएल के लिए पीरामल ग्रुप की सफल बोली में एनसीएलटी (NCLT) की तरफ से अप्रूव की गई स्कीम में डीएचएफएल के शेयरों के लिए जीरो प्राइस की बात की गई थी, इसके बावजूद स्टॉक में कारोबार करने की इजाजत दी गई. बीएसई और एनएसई सर्कुलर में कहा गया है कि डीएचएफएल ने 9 जून को कहा कि इंडिया इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (कॉरपोरेट के लिए दिवाला समाधान प्रक्रिया) के तहत नियुक्त रजिस्टर्ड वैल्यूअर्स की तरफ से अनुमानित कंपनी की लिक्विड वैल्य के मुताबिक इक्विटी शेयरों के लिए कोई मूल्य नहीं था.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
लिखित आदेश अभी भी आना बाकी
इसके आगे कंपनी ने यह भी बताया है कि रिजॉल्यूशन प्लान के अप्रूवल का लिखित आदेश अभी भी आना बाकी है और सभी डिस्क्लोजर अभी भी इसी लिखित आदेश से जुड़े हैं. डीएचएफएल स्टॉक को इस सप्ताह की शुरुआत में ट्रेडिंग की परमिशन दी गई थी. इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की भी इजाजत दी गई थी. अकेले एनएसई पर 14 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई और निवेशकों ने 8 जून को 9 करोड़ शेयरों की डिलीवरी भी ली जिसका मूल्य 200 करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
10:11 AM IST