ध्यान दें निवेशक! बाजार में सुस्ती के बीच अनिल सिंघवी ने बताया कहां करें खरीदारी, इन सेक्टर्स में बिकवाली की सलाह
Stock Market Buy on Dips: अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए तैयार हैं और कुछ शेयरों और सेक्टर्स की तलाश कर रहे हैं तो अनिल सिंघवी के बताए सेक्टर्स और शेयर पर नजर रख सकते हैं. अनिल सिंघवी का कहना है कि बैंक शेयर अभी आगे और अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.
अनिल सिंघवी ने बताया कहां करें खरीदारी और कहां करें बिकवाली
अनिल सिंघवी ने बताया कहां करें खरीदारी और कहां करें बिकवाली
Stock Market Buy on Dips: मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है. आज (25 अप्रैल) के कारोबारी दिन के लिए शेयर बाजार में हल्की सुस्ती जरूर है, लेकिन ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने बताया है कि किन सेक्टर्स में खरीदारी कर सकते हैं और कौन-से वो सेक्टर्स हैं, जहां बिकवाली कर सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए तैयार हैं और कुछ शेयरों और सेक्टर्स की तलाश कर रहे हैं तो अनिल सिंघवी के बताए सेक्टर्स और शेयर पर नजर रख सकते हैं. अनिल सिंघवी का कहना है कि बैंक शेयर अभी आगे और अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकारी बैंक कंपनियों के रिजल्ट्स अभी आने बाकी हैं और ये नतीजे अच्छे आने वाले हैं. बैंक शेयरों में मंदी नहीं देखने है बल्कि ये देखना है कि कब ये शेयर नीचे के भाव में मिलेंगे और यहां खरीदारी करनी है.
इन सेक्टर में गिरावट पर करें खरीदारी
- बैंकिंग
- ऑटो
- रियल एस्टेट
#EditorsTake⚡️
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 25, 2023
किन शेयरों में करें खरीदारी?
बिकवाली के लिए कौनसे सेक्टर्स?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StocksToBuy #StockstoWatch
📺Zee Business LIVE - https://t.co/9BudE1sKAU pic.twitter.com/SHVlPshExS
किन सेक्टर्स में बिकवाली करें?
इसके अलावा अनिल सिंघवी ने निवेशकों को बताया कि अगर निवेशक या ट्रेडर्स शॉर्ट करने के लिहाज से पैसा लगा रहे हैं तो फार्मा, आईटी और FMCG सेक्टर में पैसा लगा सकते हैं या इन सेक्टर्क के शेयरों पर नजर रख सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि फार्मा, मेटल, आईटी शेयरों में ऊपरी स्तरों पर बिकवाली करें.
ब्याज दर में कटौती से मिलेगा फायदा
अनिल सिंघवी ने कहा कि रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती का फायदा आने वाले समय में मिलने वाला है. बॉन्ड मार्केट में इसका फायदा देखने को मिल सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि ब्याज दरें अभी बढ़ेंगी नहीं और जब ब्याज दरें घटेंगी तो इसका फायदा बैंक शेयर में देखने को मिलेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ये भी पढ़ें: इन 5 क्वालिटी शेयरों में होगी शानदार कमाई, BUY की सलाह; 48% तक मिल सकता है रिटर्न
आज बाजार कैसा कर रहा है ट्रेंड
सुबह 10.00 बजे की बात करें तो शेयर बाजार में सपाट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ 59,999 पर और निफ्टी भी गिरावट के साथ 17,723 पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार पर दबाव बनाने का काम IT और फार्मा स्टॉक्स कर रहे हैं. निफ्टी में HCL TECH और TECH MAH के शेयर टॉप लूजर हैं. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 401 अंकों की मजबूती के साथ 60,056 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 119 अंक ऊपर 17,743 पर बंद हुआ था.
05:45 PM IST