बड़ी खबर! BSE ने स्टॉक डेरिवेटिव की एक्सपायरी का दिन बदला, 1 जुलाई से Expiry कैलेंडर में होगा बदलाव
Stock Derivatives: अब महीने के आखिरी गुरुवार के बजाय दूसरे गुरुवार को एक्सपायरी होगी. 1 जुलाई से एक्सपायरी कैलेंडर में बदलाव होगा.
Stock Derivatives: शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर है. बीएसई (BSE) ने स्टॉक डेरिवेटिव की एक्सपायरी के दिन में बदलाव किया है. अब महीने के आखिरी गुरुवार के बजाय दूसरे गुरुवार को एक्सपायरी होगी. 1 जुलाई से एक्सपायरी कैलेंडर में बदलाव होगा. महीने के आखिरी गुरुवार को एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट 28 जून को खत्म होंगे.
1 जुलाई से लागू होगा नियम
स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, स्टॉक डेरिवेटिव की एक्सपायरी डेट को कैलेंडर माह के दूसरे गुरुवार में बदल दिया है. फिलहाल, कैलेंडर माह के अंतिम गुरुवार को एक्सपायरी होती है. दूसरे गुरुवार को समाप्ति दिन वाले स्टॉक डेरिवेटिव के 3 सिलसिलेवार महीने के अनुबंध उपलब्ध होंगे. यह 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा.
ये भी पढ़ें- आपके पास है ये PSU Bank Stock; बैंक ने सरकारी हिस्सेदारी घटाने पर दी बड़ी जानकारी, 1 साल में दिया 90% रिटर्न
क्या है डेरिवेटिव?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
डेरिवेटिव फाइनेंशियल कॉन्ट्रैक्ट होते हैं जो स्टॉक, कमोडिटी, करेंसी जैसे एसेट की पहले से तय कीमत पर खरीद-बिक्री करने के लिए किए जाते हैं. डेरिवेटिव ट्रेडिंग वास्तव में शेयर बाजार में डेरिवेटिव की खरीद या बिक्री है. डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट दो या अधिक पार्टियों के बीच हो सकते हैं. डेरिवेटिव ट्रेडिंग आमतौर पर शेयर बाजार या कमोडिटी बाजार के कारोबारी घंटों के हिसाब से होती है.
09:23 PM IST