Big Breaking: 16 अक्टूबर से नए टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म पर शिफ्ट होगा MCX, 15 अक्टूबर को मॉक ट्रेडिंग सेशन
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के लिए बड़ी खबर है. एमसीएक्स (MCX) 16 अक्टूबर से नए टेक्नोलॉजी पर शिफ्ट होगा.
Big breaking: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के लिए बड़ी खबर है. एमसीएक्स (MCX) 16 अक्टूबर से नए टेक्नोलॉजी पर शिफ्ट होगा. एक्सचेंज ने सर्कुलर में कहा, एक्सचेंज सोमवार यानी 16 अक्टूबर 2023. से नए कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म के साथ लाइव हो जाएगा. इसके अलावा, इस संबंध में एक्सचेंज ने मॉक ट्रेडिंग आयोजित करने की भी योजना बनाई है. 15 अक्टूबर, 2023, सदस्यों को भाग लेने की अनुमति देने के लिए सेटअप और कनेक्शन को वैलिडेट करें. मॉक ट्रेडिंग सेशन के लिए अलग से सर्कुलर जारी किया जाएगा.
15 अक्टूबर को मॉक ट्रेडिंग
मॉक ट्रेडिंग सेशन के दौरान जो 15 अक्टूबर, 2023 को निर्धारित है, सदस्य से ट्रेडिंग सिस्टम एक्सेस के लिए मॉक एनवॉयरमेंट में अपने यूजर आईडी के साथ लॉगिन करने का अनुरोध किया गया. इसके अलावा, इन मॉक ट्रेडिंग के दौरान यूजर आईडी पासवर्ड सेट किया जाएगा. सिस्टम के लाइव होते ही सेशन नई सिस्टम में चलाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bank of Baroda के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, RBI ने लिया बड़ा एक्शन, जानिए डीटेल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सर्कुलर के मुताबिक, सदस्यों को सलाह दी जाती है कि वे नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर टेस्टिंग किए गए बैक-ऑफिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें. नया ट्रेडिंग इंटरफेस सपोर्टेड फाइल फॉर्मेट वर्जन- 1.2, सर्कुलर नंबर MCX/TECH/394/2023 के अनुसार सूचित किया गया है जो 19 जून 2023 को जारी हुआ था, वह 16 अक्टूबर 2023 से प्रभावी होगा.
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन टाइम बेस्ड वन टाइम पासवर्ड (OTP) के लिए Google ऑथेंटिकेटर का इस्तेमाल किया जाता है. मौजूदा SFTP, Oldsftp में बदल जाएगा जिससे मेंबर अपना हिस्टोरिक रिपोर्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- देसी नस्ल की गाय खरीदें, 40 हजार रुपये पाएं, यहां करें आवेदन
09:20 PM IST