मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दी मार्केट स्ट्रैटेजी, जानिए इंट्राडे में किन लेवल पर निफ्टी- बैंक निफ्टी में बनेगा मुनाफा
शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत पॉजिटिव हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड दोनों ही पॉजिटिव हैं.
शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत पॉजिटिव हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड दोनों ही पॉजिटिव हैं. इसलिए अहम सपोर्ट लेवल पर खरीदारी की राय है. साथ ही ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिटबुकिंग की भी सलाह है. अनिल सिंघवी ने IEX को स्टॉक ऑफ द डे भी चुना है.
आज की स्ट्रैटेजी:
- अहम सपोर्ट लेवल पर खरीदारी की राय
- ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी करें
- निफ्टी 18475, बैंक निफ्टी 43650 के नीचे बंद ना होने तक कोई चिंता नहीं
आज के लिए अहम संकेत
Global: पॉजिटिव
FII: निगेटिव
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Nifty Support zone 18575-18625, Below that 18465-18535 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18660-18690, Above that 18725-18775 Profit booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty Support zone 43800-43925, Below that 43525-43675 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 44175-44275, Above that 44350-44475 Strong Sell zone
FII Long: 48% Vs 50%
Nifty PCR (All Contracts) = 1.06 vs 1.38
Bank Nifty PCR (All Contracts) = 0.77 vs 0.95
India VIX down by 1.62% at 11.26
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18475
Bank Nifty Intraday SL n Closing SL 43675
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18800
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44550
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty
SL 18475 Tgt 18660, 18690, 18725, 18775, 18810
Aggressive Traders Sell Nifty in 18725-18775 range:
Strict SL 18825 Tgt 18700, 18665, 18635, 18615, 18575, 18535
9th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 9, 2023
#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/vLz4sfIjy4
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 43675-43825 range:
SL 43600 Tgt 43925, 43975, 44025, 44075, 44125, 44175
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 43775 Tgt 44075, 44125, 44175, 44275, 44325, 44425, 44475
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 44275-44425 range:
SL 44550 Tgt 44200, 44125, 44075, 44025, 43925, 43825
F&O Ban Update:
New in BAN: None
Already in Ban: IBULHSGFIN, MANAPPURAM
Out 0f Ban: INDIACEM
Stock Of The Day:
IEX
फंडामेटल्स कमजोर होने का बड़ा खतरा
निवेशक सावधान रहें
प्राइस डिस्कवरी खत्म होगी
मोनोपॉली खत्म होगी
मार्केट शेयर पर असर पड़ेगा
11:08 PM IST