मार्केट गुरु Anil Singhvi की स्ट्रैटेजी, कहा - FIIs की बिकवाली से ऊपरी स्तरों पर दबाव रहेगा
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में गुरुवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में गुरुवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के आँकड़ों से भी ऊपरी स्तरों पर दबाव रहेगा. ऐसे में अहम सपोर्ट के लिए के नजदीक गिरावट में खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखें. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी किए बगैर बड़े और अहम सपोर्ट लेवल पर ही खरीदारी करें.
आज की स्ट्रैटेजी
डॉलर इंडेक्स, कच्चे तेल और अमेरिकी बाजारों से कमजोरी के संकेत
FIIs की बिकवाली के आंकड़ों से भी रहेगा ऊपरी स्तरों पर दबाव
ट्रेडिंग रेंज के ऊपरी सिरे पर मुनाफावसूली की राय
निफ्टी ट्रेडिंग रेंज के ऊपरी सिरे 19650-19750 पर
अहम सपोर्ट लेवल के नजदीक Buy on dips की रणनीति रखें
19365-19465 की रेंज में रहेगा मजबूत सपोर्ट
बैंक निफ्टी में 43850-44000 की रेंज अब मजबूत सपोर्ट
निफ्टी बैंक में 44575-44775 की ऊपरी रेंज में मुनाफावसूली करें
जल्दबाजी किए बगैर बड़े और अहम सपोर्ट लेवल पर ही खरीदारी करें
आज के लिए अहम संकेत
Global: Negative
FII: Negative
DII: Neutral
F&O: Neutral
Sentiment: Neutral
Trend: Neutral
निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Nifty 19485-19525 Support Zone, Below that 19435-19465 Strong Buy zone
Nifty 19600-19650 Higher Zone, Above that 19700-19775 Strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 44000-44200 Support Zone, Below that 43750-43850 Strong Buy zone
Bank Nifty 44500-44575 Higher zone, Above that 44650-44775 Strong Sell zone
FII Long position at 51% Vs 52%
Nifty PCR 1.32 vs 1.41, on a higher side
Bank Nifty PCR 0.9 vs 0.91
India VIX down by 1.27% at 10.68
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday SL 19465 n Closing SL 19400
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44000
7th September 2023 : आज की स्ट्रैटेजी #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) September 7, 2023
Zee Business Live : https://t.co/2JaPFSms3T pic.twitter.com/OGNVoNvupT
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday SL 19700 n Closing SL 19650
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44700
नई पोजीशन: निफ्टी
Agressive Traders Sell Nifty
Strict SL 19700 Tgt 19575, 19550, 19525, 19485, 19465, 19435, 19400
Best range to Buy Nifty 19435-19500:
SL 19340 Tgt 19525, 19545, 19575, 19600, 19625, 19650
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Sell Bank Nifty is 44575-44775:
SL 44850, Tgt 44525, 44425, 44325, 44200, 44125, 44075, 44000
Agressive Traders Sell Bank Nifty
Strict SL 44600 Tgt 44325, 44200, 44125, 44075, 44000, 43950, 43900, 43850
Best range to Buy Bank Nifty is 43850-44000:
SL 43700, Tgt 44075, 44125, 44200, 44300, 44425, 44500, 44575
F&O Ban Update:
New in Ban: Manappuram, SAIL
Already in Ban: Delta Corp, Balrampur Chini, BHEL, Hind Copper, IB Hsg Finance, India Cement
Out of Ban: None
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:35 AM IST